Get App

अगर आप भी हैं WazirX के यूजर, तो ट्रेडिंग में अब नहीं कर पाएंगे बैंक ट्रांसफर से पेमेंट, जानिए वजह

WazirX ऐप पर अब आपके बैंक एकाउंट से NEFT या IMPS का इस्तेमाल कर पेमेंट ट्रांसफर नहीं की जा सकेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 22, 2021 पर 4:14 PM
अगर आप भी हैं WazirX के यूजर, तो ट्रेडिंग में अब नहीं कर पाएंगे बैंक ट्रांसफर से पेमेंट, जानिए वजह

बिटकॉइन (Bitcoin) या दूसरी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) खरीदने और बेचने के लिए क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐप WazirX का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है। WazirX पर अब बैंक ट्रांसफर से पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, मतलब ये कि आपके बैंक एकाउंट से NEFT या IMPS का इस्तेमाल कर पेमेंट ट्रांसफर नहीं की जा सकेगी।

ऐसा किस लिए हुआ, इस पर WazirX ने बताया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) ने क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंजों (Cryptocurrency Exchanges) को बैंकिंग सपोर्ट देना बंद कर दिया है।

ऐप यूजर्स को बैंक ट्रांसफर की सुविधा तब तक नहीं मिल सकेगी, जब तक WazirX को बैंक ट्रांसफर और डिपॉजिट ऑप्शंस के लिए एक नया बैंकिंग पार्टनर नहीं मिल जाता है।

WazirX पर ट्रेडिंग के लिए अब केवल WazirX P2P का इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिससे आपको अन्य सेलर्स या बायर्स के साथ ट्रेडिंग करने की सुविधा मिलती है।

हालांकि, भारत का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज, WazirX, जिसके 40 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं, उसने कहा कि वह जल्द ही बैंक डिपोजिट के लिए दो और चैनल जोड़ेगा।

WazirX के को-फाउंडर और COO सिद्धार्थ मेनन ने कहा, "WazirX यूजर्स P2P रूट का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन एक इंडस्ट्री के रूप में हमें एक बड़े समाधान की जरूरत है, जो कि बैंकिंग सहायता है। P2P बैंक डिपोजिट जितना अच्छा नहीं है और हम नहीं चाहते कि यूजर्स अतिरिक्त कदम उठाएं। हम कई बैंकों के साथ बातचीत कर रहे हैं और हम जल्द ही डिपोजिट के लिए दो और चैनल खोलने पर विचार कर रहे हैं।"

ये कदम क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक और झटका है। क्रिप्टो इंडस्ट्री इन दिनों बैंकिंग पार्टनर्स को ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहा है और इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अनौपचारिक रूप से बैंकों को क्रिप्टोकरेंसी में बिजनेस डीलिंग से दूर रहने के लिए कहा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें