प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत आज एक नए भविष्य की शुरुआत करने जा रहा है। एडवांटेज असम पूरी दुनिया देख रहा है। आगे देश और दुनिया के विकास में पूर्वोत्तर का अहम रोल होने वाला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी इस समिट में शामिल हुए। मुकेश अंबानी ने कहा कि वह अगले पांच साल में असम में 50 हजार करोड़ से भी ज्यादा निवेश करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि रिलायंस का फोकस क्लीन एनर्जी, AI, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी पर रहेगा।