Get App

Weekly Gainers: इस सप्ताह के 5 सबसे धांसू शेयर, हर दिन दिखी तेजी, दिया 67% तक रिटर्न

Weekly Gainers Stocks: शेयर बाजार के लिए यह कारोबारी हफ्ता (9 से 13 मई) काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। बीएसई सेंसेक्स 1,070.39 अंक या 1.3 फीसदी गिरकर 81,118.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 284.45 अंक या 1.13 फीसदी लुढ़ककर 24,718.60 के स्तर पर आ गया। हालांकि इस गिरावट वाले माहौल में भी कई ऐसे शेयर रहे, जिन्हें सप्ताह के पांचों दिन लगातार तेजी देखने को मिली

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 5:37 PM
Weekly Gainers: इस सप्ताह के 5 सबसे धांसू शेयर, हर दिन दिखी तेजी, दिया 67% तक रिटर्न
Weekly Gainers Stocks: शाह मेटाकॉर्प के शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 47.39 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया

Weekly Gainers Stocks: शेयर बाजार के लिए यह कारोबारी हफ्ता (9 से 13 मई) काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। बीएसई सेंसेक्स 1,070.39 अंक या 1.3 फीसदी गिरकर 81,118.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 284.45 अंक या 1.13 फीसदी लुढ़ककर 24,718.60 के स्तर पर आ गया। हालांकि इस गिरावट वाले माहौल में भी कई ऐसे शेयर रहे, जिन्हें सप्ताह के पांचों दिन लगातार तेजी देखने को मिली। इस सप्ताह के ऐसे ही टॉप-5 गेनर्स की लिस्ट नीचे दी गई है।

1. जोडिएक-जेआरडी-एमके (Zodiac-JRD-MKJ)

यह इस हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 67.28 का बंपर रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 जून को इसके शेयर बीएसई पर 10 फीसदी की छलांग लगाकर 72.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह जेम्स, ज्वैलरी एंड वॉच सेगमेंट की एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 80.07 करोड़ रुपये है।

2. एजकॉन ग्लोबल सर्विसेज (Ajcon Global Services)

इस शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 59.12 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 जून को इसके शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की उछाल के साथ 137.88 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह अदर फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 84.33 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें