Weekly Gainers Stocks: शेयर बाजार के लिए यह कारोबारी हफ्ता (9 से 13 मई) काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। बीएसई सेंसेक्स 1,070.39 अंक या 1.3 फीसदी गिरकर 81,118.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 284.45 अंक या 1.13 फीसदी लुढ़ककर 24,718.60 के स्तर पर आ गया। हालांकि इस गिरावट वाले माहौल में भी कई ऐसे शेयर रहे, जिन्हें सप्ताह के पांचों दिन लगातार तेजी देखने को मिली। इस सप्ताह के ऐसे ही टॉप-5 गेनर्स की लिस्ट नीचे दी गई है।