Multibagger Stocks: क्लाउड कम्यूनिकेशंस कंपनी टानला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने रॉकेट की स्पीड से निवेशकों को करोड़पति बनाया है। महज 10 साल में 25 हजार रुपये के निवेश पर ही इसने करोड़पति बनाया है। एक दिन पहले यह एक साल के हाई पर पहुंच गया था लेकिन फिर मुनाफावसूली के चलते दो दिन में ही यह 5 फीसदी से भी ज्यादा फिसल गया। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दिए टारगेट के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के गोल्डेन चांस के रूप में देखना चाहिए। इसके शेयर आज बीएसई पर 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 1251.85 रुपये (Tanla Share Price) पर बंद हुए हैं।