TCS Outlook: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अमेरिकी डॉलर में रेवेन्यू में गिरावट के बावजूद टीसीएस का शुद्ध मुनाफा और मार्जिन उम्मीदों के अनुसार बढ़े हैं, और मैनेजमेंट भी पिछले साल 2024 से बेहतर इस साल 2025 को मान रहे हैं। ऐसे में नतीजे के बाद अधिकतर एनालिस्ट्स का बुलिश रुझान इस पर बना हुआ है। वहीं सीएलएसए ने तो इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर दी है। मौजूदा लेवल से इसका शेयर 12 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसे कवर करने वाले 49 एनालिस्ट्स में से 31 ने खरीदारी, 13 ने होल्ड और पांच ने सेल रेटिंग दी है। शेयर बीएसई पर दिसंबर तिमाही के नतीजे आने से पहले 1.72 फीसदी टूटकर 4036.65 रुपये (TCS Share Price) पर बंद हुए थे।
