Get App

Avenue Supermarts Shares: D-Mart के कमजोर नतीजे पर क्या करें निवेशक? शेयर बेच दें या आएगी रैली?

Avenue Supermarts Q1 Results: डी-मार्ट (D-Mart) की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के लिए जून तिमाही कुछ खास नहीं रही। इसका प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग फ्लैट रहा। हालांकि रेवेन्यू सालाना आधार पर 16% की रफ्तार से बढ़ा। चेक करें एवेन्यू सुपरमार्ट्स के कारोबारी नतीजे की खास बातें और शेयरों की स्थिति के बारे में डिटेल से और ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 12, 2025 पर 8:43 AM
Avenue Supermarts Shares: D-Mart के कमजोर नतीजे पर क्या करें निवेशक? शेयर बेच दें या आएगी रैली?
Avenue Supermarts Q1 Results: डी-मार्ट (D-Mart) के रिटेल चेन चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत खास नहीं रही।

Avenue Supermarts Q1 Results: डी-मार्ट (D-Mart) के रिटेल चेन चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत खास नहीं रही। ब्रोकरेज फर्मों की बात करें तो कंपनी के प्रोविजनल आंकड़ों पर मिला-जुला रुझान जारी किया था और कंपनी ने ये आंकड़े 2 जुलाई को जारी किए थे। अब कंपनी के आंकड़े आए हैं जिसके मुताबिक अप्रैल-जून 2025 में सालाना आधार पर रेवेन्यू में 16% से अधिक उछाल तो रहा लेकिन प्रॉफिट लगभग फ्लैट रहा तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में भी दबाव दिखा। कंपनी ने जून तिमाही के कारोबारी नतीजे शुक्रवार 11 जुलाई को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जारी किया था।

शुक्रवार को इसके शेयर बीएसई पर 2.49% की गिरावट के साथ ₹4,063.90 पर बंद हुए थे। इंट्रा-डे में तो यह 3.03% फिसलकर ₹4041.70 के भाव तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 24 सितंबर 2024 को बीएसई पर यह एक साल के हाई ₹5,484.00 और 3 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹3,337.10 पर था।

Avenue Supermarts (D-Mart) के लिए कैसी रही जून तिमाही?

डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी का जून तिमाही में कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.3% उछलकर ₹16,359.7 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान शुद्ध मुनाफा लगभग फ्लैट रहा और ₹773.68 करोड़ से हल्का-सा उछलकर ₹772.81 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6.4% बढ़कर ₹1,299 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव और इनपुट कॉस्ट यानी लागत में उछाल के चलते ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 8.68% से फिसलकर 7.94% पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें