Rashid Khan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले कुछ हफ्तों से काफी तनाव है। हाल ही में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लघंन करते हुए अफगानिस्तान के पक्तिका में एयरस्ट्राइक कर दी। इस एयरस्ट्राइक अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटर समेत कुल 8 लोगों की जान चली गई। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पुष्टि की है कि मारे गए लोगों में तीन युवा क्रिकेटर कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून भी शामिल थे। वहीं पाकिस्तान की इस हरकत पर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने काफी आलोचना की है।