Vishal Mega Mart Shares: मुनाफे में 88% का उछाल, इस भाव पर शेयरों की बड़ी डील, 10% चढ़ गए भाव

Vishal Mega Mart Shares: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट के लिए शेयरों को आज दो बातों से तगड़ा सपोर्ट मिला। एक तो इसने मार्च तिमाही का जो नतीजा पेश किया है, उसमें मुनाफे में 88 फीसदी के उछाल ने शेयरों को तगड़ा सपोर्ट दे दिया। इसके अलावा एक बड़ी डील ने भी शेयरों में चाबी भरी है

अपडेटेड Apr 30, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
Vishal Mega Mart Shares: विशाल मेगा मार्ट को कवर करने वाले नौ एनालिस्ट्स में से सात ने इसे खरीदारी और एक ने होल्ड तो एक ने सेल रेटिंग दी है।

Vishal Mega Mart Shares: मार्च 2025 के धमाकेदार नतीजे पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर आज रॉकेट बन गए। इसकी तेजी को एक बड़ी डील से भी अच्छा सपोर्ट मिला। मार्च तिमाही में विशाल मेगा मार्कट का मुनाफा 88 फीसदी बढ़ा है तो करीब 1.1 करोड़ इक्विटी शेयर यानी 0.24 फीसदी हिस्सेदारी के लेन-देन से भी शेयरों को सपोर्ट मिला। यह खरीदारी किसने की और किसने शेयरों को बेचा, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन यह खुलासा जरूर हुआ है कि ये शेयर औसतन भाव ₹116 के भाव पर बिके हैं। आज बीएसई पर यह 10% की बढ़त के साथ ₹118.35 के अपर सर्किट पर बंद हुआ है।

Vishal Mega Mart के कारोबारी नतीजे की खास बातें

सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट का मार्च तिमाही में कंसालिडेटेड प्रॉफिट 88 फीसदी उछलकर ₹115 करोड़, रेवेन्यू 23% बढ़कर ₹2,548 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 42.6% उछलकर ₹357 करोड़ पर पहुंच गया। इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 12.1% से बढ़कर 14% पर पहुंच गया।


शेयरों को लेकर क्या है ब्रोकरेज का रुझान

विशाल मेगा मार्ट को कवर करने वाले नौ एनालिस्ट्स में से सात ने इसे खरीदारी और एक ने होल्ड तो एक ने सेल रेटिंग दी है। इसके शेयरों को लेकर मॉर्गन स्टैनले ने सबसे हाई ₹161 और सबसे कम बर्न्स्टीन ने ₹90 का टारगेट दिया है। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें को विशाल मेगा मार्ट के शेयर 4 फरवरी 2025 को 126.85 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से एक महीने से भी कम समय में यह 24 फीसदी से अधिक फिसलकर 28 फरवरी 2025 को 96.05 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 23 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 8 फीसदी डाउनसाइड है।

Bajaj Finance Shares: तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज क्या दे रहे टारगेट?

IndusInd Bank को लेकर ब्रोकरेज ने दी यह चेतावनी

Stock Market News: Q4 में 99.7% गिरा मुनाफा, शॉक में 7% टूटे शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।