Get App

Vishal Mega Mart Shares: मुनाफे में 88% का उछाल, इस भाव पर शेयरों की बड़ी डील, 10% चढ़ गए भाव

Vishal Mega Mart Shares: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट के लिए शेयरों को आज दो बातों से तगड़ा सपोर्ट मिला। एक तो इसने मार्च तिमाही का जो नतीजा पेश किया है, उसमें मुनाफे में 88 फीसदी के उछाल ने शेयरों को तगड़ा सपोर्ट दे दिया। इसके अलावा एक बड़ी डील ने भी शेयरों में चाबी भरी है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 4:05 PM
Vishal Mega Mart Shares: मुनाफे में 88% का उछाल, इस भाव पर शेयरों की बड़ी डील, 10% चढ़ गए भाव
Vishal Mega Mart Shares: विशाल मेगा मार्ट को कवर करने वाले नौ एनालिस्ट्स में से सात ने इसे खरीदारी और एक ने होल्ड तो एक ने सेल रेटिंग दी है।

Vishal Mega Mart Shares: मार्च 2025 के धमाकेदार नतीजे पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर आज रॉकेट बन गए। इसकी तेजी को एक बड़ी डील से भी अच्छा सपोर्ट मिला। मार्च तिमाही में विशाल मेगा मार्कट का मुनाफा 88 फीसदी बढ़ा है तो करीब 1.1 करोड़ इक्विटी शेयर यानी 0.24 फीसदी हिस्सेदारी के लेन-देन से भी शेयरों को सपोर्ट मिला। यह खरीदारी किसने की और किसने शेयरों को बेचा, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन यह खुलासा जरूर हुआ है कि ये शेयर औसतन भाव ₹116 के भाव पर बिके हैं। आज बीएसई पर यह 10% की बढ़त के साथ ₹118.35 के अपर सर्किट पर बंद हुआ है।

Vishal Mega Mart के कारोबारी नतीजे की खास बातें

सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट का मार्च तिमाही में कंसालिडेटेड प्रॉफिट 88 फीसदी उछलकर ₹115 करोड़, रेवेन्यू 23% बढ़कर ₹2,548 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 42.6% उछलकर ₹357 करोड़ पर पहुंच गया। इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 12.1% से बढ़कर 14% पर पहुंच गया।

शेयरों को लेकर क्या है ब्रोकरेज का रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें