Vishal Mega Mart Shares: मार्च 2025 के धमाकेदार नतीजे पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर आज रॉकेट बन गए। इसकी तेजी को एक बड़ी डील से भी अच्छा सपोर्ट मिला। मार्च तिमाही में विशाल मेगा मार्कट का मुनाफा 88 फीसदी बढ़ा है तो करीब 1.1 करोड़ इक्विटी शेयर यानी 0.24 फीसदी हिस्सेदारी के लेन-देन से भी शेयरों को सपोर्ट मिला। यह खरीदारी किसने की और किसने शेयरों को बेचा, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन यह खुलासा जरूर हुआ है कि ये शेयर औसतन भाव ₹116 के भाव पर बिके हैं। आज बीएसई पर यह 10% की बढ़त के साथ ₹118.35 के अपर सर्किट पर बंद हुआ है।
