SBI Share Price: देश के सबसे बड़े बैंक SBI के शेयर आज एक्स-डिविडेंड हो गए हैं यानी कि आज या आज के बाद अगर इसके शेयर खरीदते हैं तो इस बार का डिविडेंड नहीं मिलेगा। एसबीआई ने वित्त वर्ष 2023 के लिए प्रति शेयर 11.30 रुपये यानी 1130 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी एक्स-डेट आज थी। इसका असर शेयरों पर आज दिखा और दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ 580.55 रुपये पर बंद हुआ है। आज इंट्रा-डे में यह बीएसई पर एक भी बार ग्रीन जोन में नहीं पहुंचा और यह 584.85 रुपये की ऊंचाई तक ही गया था जबकि नीचे 577.50 रुपये तक फिसला था। एसबीआई के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2023 का फाइनल डिविडेंड 14 जून को मिलेगा। इसका ऐलान 18 मई 2023 को हुआ था।