Get App

SBI Share Price: एसबीआई के शेयरों में 2% की गिरावट क्यों? अब क्या करें निवेशक, ये है ब्रोकरेज की राय

SBI Share Price: मार्च तिमाही में देश के सबसे बड़े बैंक SBI का मुनाफा मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुमान से कहीं अधिक तेजी से बढ़ा। बैंक ने शानदार डिविडेंड का भी ऐलान किया है। हालांकि आज इसके शेयरों में गिरावट का दबाव दिखा। जानिए यह गिरावट क्यों रही और अब आगे इसके शेयर किस दिशा में चल सकते है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 31, 2023 पर 4:02 PM
SBI Share Price: एसबीआई के शेयरों में 2% की गिरावट क्यों? अब क्या करें निवेशक, ये है ब्रोकरेज की राय
एसबीआई ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 11.30 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। अब इसके डिविडेंड हिस्ट्री की बात करें तो वित्त वर्ष 2001 से लेकर लगातार सिर्फ तीन बार इसने डिविडेंड नहीं दिया है और बाकी सभी वित्त वर्ष में निवेशकों की डिविडेंड से एक्स्ट्रा कमाई हुई है।

SBI Share Price: देश के सबसे बड़े बैंक SBI के शेयर आज एक्स-डिविडेंड हो गए हैं यानी कि आज या आज के बाद अगर इसके शेयर खरीदते हैं तो इस बार का डिविडेंड नहीं मिलेगा। एसबीआई ने वित्त वर्ष 2023 के लिए प्रति शेयर 11.30 रुपये यानी 1130 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी एक्स-डेट आज थी। इसका असर शेयरों पर आज दिखा और दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ 580.55 रुपये पर बंद हुआ है। आज इंट्रा-डे में यह बीएसई पर एक भी बार ग्रीन जोन में नहीं पहुंचा और यह 584.85 रुपये की ऊंचाई तक ही गया था जबकि नीचे 577.50 रुपये तक फिसला था। एसबीआई के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2023 का फाइनल डिविडेंड 14 जून को मिलेगा। इसका ऐलान 18 मई 2023 को हुआ था।

SBI Dividend History: कैसा रिकॉर्ड रहा है एसबीआई का

एसबीआई ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 11.30 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। अब इसके डिविडेंड हिस्ट्री की बात करें तो वित्त वर्ष 2001 से लेकर लगातार सिर्फ तीन बार इसने डिविडेंड नहीं दिया है और बाकी सभी वित्त वर्ष में निवेशकों की डिविडेंड से एक्स्ट्रा कमाई हुई है। एसबीआई ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 7.10 रुपये और वित्त वर्ष 2021 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। उससे पहले लगातार वित्त वर्ष 2018, वित्त वर्ष 2019 और वित्त वर्ष 2020 के लिए बैंक ने डिविडेंड नहीं बांटा था।

SBI Q4 Result: मुनाफा 83% बढ़कर ₹16,694 करोड़ पर पहुंचा, प्रति शेयर 11.30 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

SBI के शेयरों का कैसा रहा रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें