भारत-UK के बीच FTA का लिकर इंडस्ट्री पर क्या होगा असर, कितनी घटेंगी स्कॉच की कीमतें?

भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के बाद भारतीय व्हिस्की उत्पादकों के मार्जिन बढ़ेंगे। भारतीय कंपनियां लोकल स्पिरिट्स के साथ ब्लेंडिंग के लिए स्कॉच मंगाती है। डूयूटी घटने से कुछ सस्ता स्कॉच मिलेगा,लागत घटेगी और मार्जिन सुधरेंगे

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
UK के साथ FTA के चलते भारतीय उत्पादकों को एक्सपोर्ट में सीमित फायदा होगा। UK में व्हिस्की की खपत ज्यादा नहीं है

भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि भारत में व्हिस्की के दाम घटेंगे। लेकिन ऐसा लग रहा है कि व्हिस्की पर ड्यूटी कटौती का कंज्यूमर को खास फायदा नहीं होगा। भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से स्कॉच व्हिस्की पर लगने वाली ड्यूटी 150 फीसदी से घटकर 75 फीसदी होगी। ड्यूटी कट से स्कॉच व्हिस्की के दाम 100–300 रुपए प्रति बोतल घट सकते हैं। स्कॉच व्हिस्की की कीमतों में खास कटौती नहीं होने वाली है। कंपनियां स्कॉच व्हिस्की के दाम नहीं घटा सकती हैं। ड्यूटी कट से स्कॉच के लोकल बॉटलिंग का फायदा नहीं होगा। स्कॉटलैंड के स्कॉच बॉटल मंगाना बेहतर हो सकता है।

भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के बाद भारतीय व्हिस्की उत्पादकों के मार्जिन बढ़ेंगे। भारतीय कंपनियां लोकल स्पिरिट्स के साथ ब्लेंडिंग के लिए स्कॉच मंगाती है। डूयूटी घटने से कुछ सस्ता स्कॉच मिलेगा,लागत घटेगी और मार्जिन सुधरेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में चीन के निवेश को लेकर सरकार अपनाएगी लचीला रवैया - सूत्र


भारतीय व्हिस्की उत्पादकों पर असर

UK के साथ FTA के चलते भारतीय उत्पादकों को एक्सपोर्ट में सीमित फायदा होगा। UK में व्हिस्की की खपत ज्यादा नहीं है। UK में एक्सपोर्ट की संभावना सीमित है। ऐसे में भारत-UK के बीच FTA से भारतीय व्हिस्की बाजार में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। इससे किसी बड़े मार्केट शिफ्ट की संभावना नहीं है। कंपनियों के मुनाफे में सुधार संभव है। लेकिन स्कॉच व्हिस्की के दाम ज्यादा नहीं घटेंगे।

 

Market outlook : गिरावट पर बंद हुआ बाजार, जानिए 28 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

 

SBI Life Share Price : अच्छे नतीजों ने SBI लाइफ के शेयरों में भरा जोश, मैनेजमेंट से जाने आगे का प्लान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।