SEBI: शेयर बाजार में सेबी का रोल काफी अहम माना जाता है। सेबी बाजार सहभागियों के लिए अनुपालन को आसान बनाने के लिए काम कर रहा है ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था में विकास की गति को मजबूत किया जा सके। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के 17वें वार्षिक कॉर्पोरेट गवर्नेंस शिखर सम्मेलन में कहा, "आइए सुनिश्चित करें कि P=MV हमारा मंत्र बना रहे। हमारा वेग (Velocity) तेजी से और तेज हो, और इसके बाद हम Acceleration पर ध्यान दें, न कि केवल Velocity पर।"