Get App

SEBI की ओर से ना हो देरी इसलिए क्या हो रहे हैं काम? खुद सेबी चेयरपर्सन ने दी जानकारी

सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के 17वें वार्षिक कॉर्पोरेट गवर्नेंस शिखर सम्मेलन में कहा कि आइए सुनिश्चित करें कि P=MV हमारा मंत्र बना रहे। हमारा वेग (Velocity) तेजी से और तेज हो, और इसके बाद हम Acceleration पर ध्यान दें, न कि केवल Velocity पर

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2024 पर 7:50 PM
SEBI की ओर से ना हो देरी इसलिए क्या हो रहे हैं काम? खुद सेबी चेयरपर्सन ने दी जानकारी
सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच

SEBI: शेयर बाजार में सेबी का रोल काफी अहम माना जाता है। सेबी बाजार सहभागियों के लिए अनुपालन को आसान बनाने के लिए काम कर रहा है ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था में विकास की गति को मजबूत किया जा सके। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के 17वें वार्षिक कॉर्पोरेट गवर्नेंस शिखर सम्मेलन में कहा, "आइए सुनिश्चित करें कि P=MV हमारा मंत्र बना रहे। हमारा वेग (Velocity) तेजी से और तेज हो, और इसके बाद हम Acceleration पर ध्यान दें, न कि केवल Velocity पर।"

टैक्स क्लेक्शन

उनका कहना है कि P=MV में P गति (Momentum) है, M ऑब्जेक्ट का Mass है और V उसका वेग (Velocity) है। बुच ने कहा कि भारत के पास हमेशा अपने विशाल पैमाने और जनसांख्यिकीय लाभांश के साथ Mass रहा है। इसकी गति इसके टैक्स क्लेक्शन, इसके GST क्लेक्शन और एडवांस टैक्स क्लेक्शन आंकड़ों में दिखती है। उन्होंने कहा, ''यह भारत की गति है।''

मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें