Get App

ITC Dividend: शेयरहोल्डर्स के पास कब आएगा 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड?

ITC Dividend Payout Date: ITC के शेयर की कीमत 27 फरवरी को बीएसई पर 401.50 रुपये पर बंद हुई है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 18,290.24 करोड़ रुपये रहा। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है

Ritika Singhअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 4:45 PM
ITC Dividend: शेयरहोल्डर्स के पास कब आएगा 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड?
ITC का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये है।

ITC Interim Dividend: FMCG कंपनी ITC के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड मिलने वाला है। शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 12 फरवरी 2025 थी। अब शेयरहोल्डर्स डिविडेंड का पेमेंट होने का इंतजार कर रहे हैं। ITC ने घोषणा की थी कि इस डिविडेंड का पेमेंट 6 मार्च से लेकर 8 मार्च 2025 के बीच किया जाएगा। डिविडेंड को ऐलान 6 फरवरी की बोर्ड मीटिंग में किया गया था।

ITC के शेयर की कीमत 27 फरवरी को बीएसई पर 401.50 रुपये पर बंद हुई है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये है। शेयर इस साल अब तक 12 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

दिसंबर तिमाही में 5,638 करोड़ का मुनाफा

ITC का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 18,290.24 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 5,638.25 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 4.34 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 70,105.29 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 20,421.97 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 16.39 करोड़ रुपये रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें