Sanjiv Bhasin Banned: मशहूर शेयर मार्केट एक्सपर्ट और IIFL सिक्योरिटीज के पूर्व डायरेक्टर संजीव भसीन पर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने बड़ा एक्शन लिया है। SEBI ने मंगलवार, 18 जून को जारी एक अंतरिम आदेश में भसीन समेत 12 लोगों को शेयर बाजार में भाग लेने पर बैन कर दिया है। आरोप है कि इन लोगों ने मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए निवेशकों को गुमराह कर शेयरों में हेरफेर किया। साथ ही, SEBI ने इन सभी को अवैध रूप से कमाए गए 11.37 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश भी दिया है।