Anant Raj Target Price: पिछले कुछ समय से भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार कुछ सुस्त थी। इसका असर ज्यादातर कंपनियों के तिमाही नतीजों पर दिखा। उनके मुनाफे में कुछ न कुछ कमी दिखी। लेकिन, BSE पर सिर्फ एक कंपनी ऐसी है, जिसने मार्च 2022 से हर तिमाही में 50% से ज्यादा नेट प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज किया है। यह कंपनी NCR की जानी-मानी रियल एस्टेट डेवलपर अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Limited) है। इसने हाल ही में डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर में आक्रामक तरीके से कदम रखा है।