Get App

हर तिमाही 50% से ज्यादा प्रॉफिट ग्रोथ वाली इकलौती कंपनी, क्या आप लगाएंगे दांव?

Anant Raj Limited मार्च 2022 से हर तिमाही 50% से ज्यादा नेट प्रॉफिट ग्रोथ देने वाली इकलौती कंपनी है। रियल एस्टेट और डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर में मजबूती के कारण इसने चार साल में निवेशकों को 10 गुना रिटर्न दिया। ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal इस स्टॉक पर काफी बुलिश है। ICRA के अनुसार, डेटा सेंटर सेक्टर में भारी निवेश से कंपनी को बड़ा फायदा मिल सकता है।

Suneel Kumarअपडेटेड Mar 21, 2025 पर 8:59 PM
हर तिमाही 50% से ज्यादा प्रॉफिट ग्रोथ वाली इकलौती कंपनी, क्या आप लगाएंगे दांव?
पिछले चार साल में अनंत राज ने निवेशकों को 10 गुना तक का रिटर्न दिया है।

Anant Raj Target Price: पिछले कुछ समय से भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार कुछ सुस्त थी। इसका असर ज्यादातर कंपनियों के तिमाही नतीजों पर दिखा। उनके मुनाफे में कुछ न कुछ कमी दिखी। लेकिन, BSE पर सिर्फ एक कंपनी ऐसी है, जिसने मार्च 2022 से हर तिमाही में 50% से ज्यादा नेट प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज किया है। यह कंपनी NCR की जानी-मानी रियल एस्टेट डेवलपर अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Limited) है। इसने हाल ही में डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर में आक्रामक तरीके से कदम रखा है।

जनवरी 2025 में कंपनी का शेयर ₹935 के ऑल-टाइम हाई तक पहुंचा। हालांकि, उसके बाद इसमें काफी करेक्शन भी हुआ। यह शुक्रवार (21 मार्च 2025) को 5.15% चढ़कर 543.15 पर बंद हुआ। हालांकि, हालिया गिरावट के बावजूद,पिछले चार सालों में अनंत राज ने निवेशकों को 10 गुना तक का रिटर्न दिया है।

Anant Raj का बिजनेस मॉडल क्या है

Ventura Securities के अनुसार, अनंत राज का रिहायशी, कमर्शियल और डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर का संतुलित पोर्टफोलियो है। यह इसे रियल्टी सेल्स और लीज रेंटल इनकम दोनों से अच्छा रेवेन्यू देता है। ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताया गया, "Anant Raj के पास गुरुग्राम में 220 एकड़ और दिल्ली में 101 एकड़ का प्राइम लैंड बैंक है, जो लॉन्ग-टर्म रेवेन्यू ग्रोथ की गारंटी देता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें