Why Cello World Shares Fall: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का माहौल लौटा लेकिन सेलो वर्ल्ड के शेयरों की खूब पिटाई हुई। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव सेलो वर्ल्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेलो इंडस्ट्रीज की दमन इकाई में आग लगने के चलते आया। इस आग में सेलो वर्ल्ड के शेयर झुलस गए और ढाई फीसदी से अधिक फिसल गए। आज एनएसई पर यह 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 604.00 रुपये के भाव (Cello World Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.53 फीसदी फिसलकर 598.55 रुपये के भाव तक आ गया था।