Get App

Why Cello World Shares Fall: इस आग में झुलसे शेयर, बिकवाली के दबाव में ढाई फीसदी टूटा स्टॉक

Why Cello World Shares Fall: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का माहौल लौटा है लेकिन सेलो वर्ल्ड के शेयरों की पिटाई हो रही है। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव सेलो वर्ल्ड की की एक यूनिट में आग लगने के चलते आया। इस आग में सेलो वर्ल्ड के शेयर झुलस गए और ढाई फीसदी से अधिक फिसल गए

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 4:26 PM
Why Cello World Shares Fall: इस आग में झुलसे शेयर, बिकवाली के दबाव में ढाई फीसदी टूटा स्टॉक
Cello World ने मंगलवार को जानकारी दी कि 18 फरवरी 2025 को दोपहर 3 बजे के करीब दमन में सेलो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (सीआईपीएल) के ओपल डिवीजन में आग लग गई।

Why Cello World Shares Fall: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का माहौल लौटा लेकिन सेलो वर्ल्ड के शेयरों की खूब पिटाई हुई। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव सेलो वर्ल्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेलो इंडस्ट्रीज की दमन इकाई में आग लगने के चलते आया। इस आग में सेलो वर्ल्ड के शेयर झुलस गए और ढाई फीसदी से अधिक फिसल गए। आज एनएसई पर यह 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 604.00 रुपये के भाव (Cello World Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.53 फीसदी फिसलकर 598.55 रुपये के भाव तक आ गया था।

Cello World के शेयरों को कितना हुआ नुकसान?

हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स और स्टेशनरी मैन्युफैक्चरर सेलो वर्ल्ड ने मंगलवार को जानकारी दी कि 18 फरवरी 2025 को दोपहर 3 बजे के करीब दमन में सेलो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (सीआईपीएल) के ओपल डिवीजन में आग लग गई। एक भट्टी में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की सहायता से तुरंत काबू पा लिया गया। इस घटना में जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कंपनी का कहना है कि इंश्योरेंस कवरेज पर्याप्त है और घटना के बारे में बीमा कंपनी को बता दिया गया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें