चीनी शेयर बाजारों में हाल ही में तेजी दिखी। लेकिन इसके बावजूद चीनी इंडेक्स अभी-अभी एक दशक पहले एक नाटकीय बुलबुले के फटने के बाद के स्तरों पर लौट गए। अच्छा रिटर्न उपभोक्ताओं को खर्च करने के लिए प्रोत्साहित करता लेकिन कमजोर इक्विटी रिटर्न ने उन्हें बचत की ओर धकेला है। एक दशक पहले S&P 500 इंडेक्स में किया गया $10,000 का निवेश वर्तमान में तीन गुने से भी ज्यादा हो जाता। लेकिन चीन के CSI 300 बेंचमार्क में इतनी ही राशि का निवेश सिर्फ लगभग $3,000 जोड़ता।
