Get App

चीन के शेयर बाजार में क्यों नहीं आ रही जान, लंबे वक्त से फाइनेंसर्स के लिए स्वर्ग और निवेशकों के लिए नर्क

China's Stock Market: इस साल अब तक CSI 300 इंडेक्स 7% से भी कम बढ़ा है। पिछले एक साल में चीन की टॉप लीडरशिप ने वेल्थ क्रिएशन के एक साधन के रूप में शेयर बाजार के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता दिखाई है। चीन में बचत दर असाधारण रूप से उच्च है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 17, 2025 पर 4:29 PM
चीन के शेयर बाजार में क्यों नहीं आ रही जान, लंबे वक्त से फाइनेंसर्स के लिए स्वर्ग और निवेशकों के लिए नर्क
चीन के स्टॉक मार्केट का साइज 11 लाख करोड़ डॉलर है।

चीनी शेयर बाजारों में हाल ही में तेजी दिखी। लेकिन इसके बावजूद चीनी इंडेक्स अभी-अभी एक दशक पहले एक नाटकीय बुलबुले के फटने के बाद के स्तरों पर लौट गए। अच्छा रिटर्न उपभोक्ताओं को खर्च करने के लिए प्रोत्साहित करता लेकिन कमजोर इक्विटी रिटर्न ने उन्हें बचत की ओर धकेला है। एक दशक पहले S&P 500 इंडेक्स में किया गया $10,000 का निवेश वर्तमान में तीन गुने से भी ज्यादा हो जाता। लेकिन चीन के CSI 300 बेंचमार्क में इतनी ही राशि का निवेश सिर्फ लगभग $3,000 जोड़ता।

चीन के स्टॉक मार्केट का साइज 11 लाख करोड़ डॉलर है। चीनी लोगों का कम खर्च करना और बचत ज्यादा करना सिरदर्द बना हुआ है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, चीन पर लंबे वक्त से नजर रखने वालों का कहना है कि इसका एक कारण स्ट्रक्चरल है। 35 साल पहले बनाए गए एक्सचेंजों पर निवेशकों को रिटर्न देने पर जोर नहीं दिया गया है। इसने कई समस्याओं को जन्म दिया है, जिनका चीनी शेयर बाजार पर लगातार असर पड़ रहा है।

5% आर्थिक वृद्धि के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए घरेलू खर्च पर भरोसा

देश के नेताओं पर इसे ठीक करने का दबाव है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 5% आर्थिक वृद्धि के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए घरेलू खर्च पर भरोसा कर रहे हैं। खासकर तब, जब अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर तेज हो रही है। चीन के पास पूंजी के स्रोत के रूप में बाजार की भूमिका को प्राथमिकता देने के कारण भी हैं। देश को अपनी तकनीकी महत्वाकांक्षाओं को आधार देने वाली कंपनियों को फंड करने के लिए मोटा पैसा चाहिए, फिर भले ही उनकी प्रॉफिटेबिलिटी पर सवालों के घेरे में हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें