Get App

डिफेंस शेयरों में तेज गिरावट, Paras Defence और BEL के स्टॉक 7% तक लुढ़के, जानिए वजह

Defence Stocks: भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आज 7 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। पारस डिफेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) जैसी डिफेंस कंपनियों के शेयर 7% तक गिर गए। इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह मुनाफावसूली को माना जा रहा है। निवेशक डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आई हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली कर रहे हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 12:09 PM
डिफेंस शेयरों में तेज गिरावट, Paras Defence और BEL के स्टॉक 7% तक लुढ़के, जानिए वजह
Defence Stocks: पारस डिफेंस के शेयरों में सबसे अधिक 7% तक की गिरावट देखने को मिली

Defence Stocks: भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आज 7 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। पारस डिफेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) जैसी डिफेंस कंपनियों के शेयर 7% तक गिर गए। इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह मुनाफावसूली को माना जा रहा है। निवेशक डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आई हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली कर रहे हैं। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स आज के कारोबार में 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया। इसके चलते पिछले कारोबारी दिन की 1% बढ़त पूरी तरह मिट गई।

सबसे ज्यादा नुकसान पारस डिफेंस को

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 7.84% टूटकर 860.4 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। इससे पहले लगातार 4 दिनों पारस डिफेंस के शेयरों में तेजी देखी जा रही थी।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों पर भी दबाव देखा गया और ये कारोबार के दौरान क्रमश 2.03 फीसदी और 2.15 फीसदी तक टूट गए। बाकी डिफेंस की बात करें तो, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोचीन शिपयार्ड और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 1 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें