आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। चीन के नए AI मॉडल DeepSeek के लॉन्च के बाद न केवल टेक्नोलॉजी शेयरों, बल्कि एनर्जी शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखी गई है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? शेयर बाजार में पिछले 2 सालों में जो शानदार तेजी आई थी, उसकी अगुआई एनवीडिया (Nvidia) जैसी अमेरिका की 7 सबसे बड़ी टेक कंपनियों ने की थी। इन कंपनियों को 'मैग्निफिसेंट सेवन' के नाम से भी जाना जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी तेजी भी इन्हीं अमेरिकी कंपनियों में शुरू हुई और दुनिया भर के निवेशकों ने इस लहर पर सवार होने के लिए इन कंपनियों पर दांव लगाए गए। इसके चलते इनका वैल्यूएशन आसमान छूने लगा था। हालांकि अब चीन ने कम लागत और एनर्जी खपत करने वाले AI मॉडल, DeepSeek को लॉन्च करने इन 'मैग्निफिसेंट सेवन'कंपनियों को भारी झटका दिया है।
