Pakistan Stock Market: पाकिस्तान के शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी देखी जा रही है। बुधवार 30 सितंबर को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) का KSE-100 इंडेक्स कारोबार के दौरान 166,000 अंक के पार चला गया। कारोबार के अंत में यह करीब 1 फीसदी उछलकर 165,493.58 पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में KSE-100 इंडेक्स में करीब 10.35 फीसदी की उछाल आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में यह इंडेक्स 102.30% का बंपर रिटर्न दे चुका है।