Get App

पाकिस्तान के शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी, KSE-100 इंडेक्स एक साल में हुआ दोगुना, ये हैं कारण

Pakistan Stock Market: पाकिस्तान के शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी देखी जा रही है। बुधवार 30 सितंबर को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) का KSE-100 इंडेक्स कारोबार के दौरान 166,000 अंक के पार चला गया। पिछले एक महीने में KSE-100 इंडेक्स में करीब 10.35 फीसदी की उछाल आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में यह इंडेक्स 102.30% का बंपर रिटर्न दे चुका है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 9:56 AM
पाकिस्तान के शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी, KSE-100 इंडेक्स एक साल में हुआ दोगुना, ये हैं कारण
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब वॉशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच संबंध सुधरते दिखाई दे रहे हैं

Pakistan Stock Market: पाकिस्तान के शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी देखी जा रही है। बुधवार 30 सितंबर को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) का KSE-100 इंडेक्स कारोबार के दौरान 166,000 अंक के पार चला गया। कारोबार के अंत में यह करीब 1 फीसदी उछलकर 165,493.58 पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में KSE-100 इंडेक्स में करीब 10.35 फीसदी की उछाल आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में यह इंडेक्स 102.30% का बंपर रिटर्न दे चुका है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका के साथ बेहतर होते रिश्ते, आर्थिक मोर्चे पर सुधार और निवेशकों का बढ़ा भरोसा पाकिस्तान के शेयर बाजार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर ले गया है।

कूटनीतिक बढ़त और अमेरिकी समर्थन

पाकिस्तान के शेयर बाजार में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब वॉशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच संबंध सुधरते दिखाई दे रहे हैं। आरिफ हबीब कमोडिटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अहसान मेहंती ने डॉन न्यूज को बताया कि यह तेजी "निवेशकों के भरोसे और जोखिम उठाने की क्षमता" को दिखाती है। निवेशकों के इस भरोसे को पाकिस्तानी रुपये में मजबूती, सऊदी अरब से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और एक नए रक्षा समझौते से सपोर्ट मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें