Get App

Why Market Crash: इस कारण Nifty आया 21300 के नीचे, अब आगे ये है रुझान

Why Market Crash: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव दिखा। हालांकि आज की गिरावट ने पूरे मार्केट को ढहा दिया। कुछ दिन पहले निफ्टी 22 हजार के पार बंद हुआ था और आज हालत ये है कि Nifty 50 टूटकर 21300 के नीचे आ गया। वहीं सेंसेक्स (Sensex) की बात करें तो पिछले हफ्ते यह 73300 के पार पहुंचकर बंद हुआ था लेकिन अब यह भी 70500 के नीचे आ गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 23, 2024 पर 11:27 PM
Why Market Crash: इस कारण Nifty आया 21300 के नीचे, अब आगे ये है रुझान
घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव रहा और न सिर्फ निफ्टी और सेंसेक्स में ही भारी गिरावट रही बल्कि स्मॉलकैप और मिडकैप सेगमेंट भी मार्केट की घबराहट का झटका नहीं झेल सके।

Why Market Crash: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव दिखा। हालांकि आज की गिरावट ने पूरे मार्केट को ढहा दिया। कुछ दिन पहले निफ्टी 22 हजार के पार बंद हुआ था और आज हालत ये है कि Nifty 50 टूटकर 21300 के नीचे आ गया। वहीं सेंसेक्स (Sensex) की बात करें तो पिछले हफ्ते यह 73300 के पार पहुंचकर बंद हुआ था लेकिन अब यह भी 70500 के नीचे आ गया है। मार्केट में बिकवाली का यह दबाव बैंकिंग, रियल्टी, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में गिरावट के चलते बना। एशियन मार्केट से भी कमजोर संकेतों ने इस पर दबाव डाला। निफ्टी आज 1.54 फीसदी फिसलकर 21238.80 और सेंसेक्स भी 1.54 फीसदी गिरकर 21238.80 पर बंद हुआ है।

सेक्टरवाइज क्या है स्थिति

घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव रहा और न सिर्फ निफ्टी और सेंसेक्स में ही भारी गिरावट रही बल्कि स्मॉलकैप और मिडकैप सेगमेंट भी मार्केट की घबराहट का झटका नहीं झेल सके। अब सेक्टरवाइज बात करें तो HDFC Bank और SBI में चार फीसदी तक की गिरावट ने निफ्टी बैंक पर दबाव डाला। निफ्टी बैंक आज 2.36 फीसदी फिसलकर बंद हुआ है। फार्मा शेयरों ने आज मार्केट को संभालने की कोशिश की और निफ्टी फार्मा 1.66 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है। सबसे अधिक फिसलन निफ्टी मीडिया में रही और यह 12.87 फीसदी कमजोर हुआ। निफ्टी रियल्टी आज 5.31 फीसदी, ऑयल एंड गैस 347 फीसदी और निफ्टी मेटल 3.43 फीसदी कमजोर हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें