Why Market Crash: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव दिखा। हालांकि आज की गिरावट ने पूरे मार्केट को ढहा दिया। कुछ दिन पहले निफ्टी 22 हजार के पार बंद हुआ था और आज हालत ये है कि Nifty 50 टूटकर 21300 के नीचे आ गया। वहीं सेंसेक्स (Sensex) की बात करें तो पिछले हफ्ते यह 73300 के पार पहुंचकर बंद हुआ था लेकिन अब यह भी 70500 के नीचे आ गया है। मार्केट में बिकवाली का यह दबाव बैंकिंग, रियल्टी, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में गिरावट के चलते बना। एशियन मार्केट से भी कमजोर संकेतों ने इस पर दबाव डाला। निफ्टी आज 1.54 फीसदी फिसलकर 21238.80 और सेंसेक्स भी 1.54 फीसदी गिरकर 21238.80 पर बंद हुआ है।