Nifty@Record High: घरेलू स्टॉक मार्केट में भारी उथल-पुथल रही। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) और सेंसेक्स (Sensex) दिन की शुरुआत में रेड जोन में थे। फिर बैंकिंग और मीडिया शेयरों के दम पर उन्होंने पलटी मारी और न सिर्फ अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए बल्कि इंट्रा-डे में निफ्टी ने 22215.6 का रिकॉर्ड हाई लेवल भी छू दिया था। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि नियर टर्म में मार्केट एक रेंज में ऊपर-नीचे हो सकता है क्योंकि फिलहाल कोई ट्रिगर नहीं है और वोलैटिलिटी काफी हाई है।