Get App

Nifty@Record High: इन वजहों से निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर, अब आगे ये है रुझान

Nifty@Record High: रेड जोन में शुरुआत के बावजूद आज सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी तो इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। जानिए मार्केट को किन बातों से सपोर्ट मिला और अब आगे क्या रुझान है? क्या मार्केट की तेजी आगे भी कायम रहने वाली है? जानिए एक्सपर्ट्स का इसे लेकर क्या कहना है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 1:36 AM
Nifty@Record High: इन वजहों से निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर, अब आगे ये है रुझान
रेड जोन में शुरुआत के बावजूद आज सेंसेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 73057.40 और निफ्टी 0.34 फीसदी के उछाल के साथ 22196.95 पर बंद हुआ है।

Nifty@Record High: घरेलू स्टॉक मार्केट में भारी उथल-पुथल रही। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) और सेंसेक्स (Sensex) दिन की शुरुआत में रेड जोन में थे। फिर बैंकिंग और मीडिया शेयरों के दम पर उन्होंने पलटी मारी और न सिर्फ अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए बल्कि इंट्रा-डे में निफ्टी ने 22215.6 का रिकॉर्ड हाई लेवल भी छू दिया था। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि नियर टर्म में मार्केट एक रेंज में ऊपर-नीचे हो सकता है क्योंकि फिलहाल कोई ट्रिगर नहीं है और वोलैटिलिटी काफी हाई है।

Nifty क्यों पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर

हैवीवेट स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी

HDFC Bank का वेटेज निफ्टी पर सबसे अधिक है और आज यह करीब 3 फीसदी उछल गया। इसके अलावा एक्सिस बैंक और ICICI बैंक की तेजी से भी मार्केट को अच्छा सपोर्ट मिला। ब्रोकरेज फर्म William O’Neil के हेड (इक्विटी रिसर्च) मयूरेश जोशी का मानना है कि मार्केट को अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में HDFC Bank की कमाई में रिकवरी दिख सकती है और दूसरी छमाही अधिक बेहतर होगी। इसके शेयरों को वैश्विर ब्रोकरेज फर्म सिटी और मॉर्गन स्टैनले के बुलिश रुझान से भी सपोर्ट मिला जिन्होंने मौजूदा लेवल से 40 फीसदी अपसाइड का अनुमान लगाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें