Share Market down: शेयर बाजार में साल के आखिरी दिन भी गिरावट जारी रही। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 700 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी लगभग 180 अंकों का गोता लगाकर 23,500 के नीचे चला गया। सबसे अधिक गिरावट आईटी शेयरों में देखने को मिली। इसके चलते आज शुरुआती एक घंटे में ही शेयर बाजार के निवेशकों के करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 437.82 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो सोमवार 30 दिसंबर को 441.35 लाख करोड़ रुपये था।
