Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 1 अगस्त को लगातार दूसरे गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतो और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर दिख रहा है। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 585.67 अंक या 0.72 फीसदी टूटकर 80,599.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 203 अंक या 0.83 फीसदी लुढ़ककर 24,565.35 के स्तर पर चला गया। सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब, सिप्ला, ONGC और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 5 प्रतिशत तक की तेज गिरावट देखने को मिली।