Get App

Share Market Down: शेयर बाजार में इन 5 कारणों से गिरावट, सेंसेक्स 585 अंक टूटा, निवेशकों को लगातार दूसरे दिन घाटा

Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 1 अगस्त को लगातार दूसरे गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतो और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर दिख रहा है। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 585.67 अंक या 0.72 फीसदी टूटकर 80,599.91 के स्तर पर बंद हुआ

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 4:20 PM
Share Market Down: शेयर बाजार में इन 5 कारणों से गिरावट, सेंसेक्स 585 अंक टूटा, निवेशकों को लगातार दूसरे दिन घाटा
Share Market Down: इंडिया VIX शुक्रवार को 2 प्रतिशत बढ़कर 11.77 पर पहुंच गया

Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 1 अगस्त को लगातार दूसरे गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतो और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर दिख रहा है। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 585.67 अंक या 0.72 फीसदी टूटकर 80,599.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 203 अंक या 0.83 फीसदी लुढ़ककर 24,565.35 के स्तर पर चला गया। सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब, सिप्ला, ONGC और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 5 प्रतिशत तक की तेज गिरावट देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 5 बड़े कारण रहे-

1. अमेरिकी टैरिफ से निवेशकों में चिंता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को रेसिप्रोकल टैरिफ दरों को लेकर एक नए एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत भारत सहित करीब 70 देशों के एक्सपोर्ट पर 25 प्रतिशत का 'एडजस्टेड रेसिप्रोकल टैरिफ' लगाया गया है। इस फैसले से भारतीय एक्सपोर्ट पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है, जिससे निवेशक सतर्क हो गए हैं। हालांकि, रूस से ऑयल और सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर पहले जिस अतिरिक्त पेनाल्टी की बात हो रही थी, उसका इस आदेश में कोई जिक्र नहीं किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें