Get App

Slack हुआ डाउन! 15 हजार से ज्यादा यूजर्स ने की शिकायत, कंपनी ने दी सफाई

Slack down: 10 नवंबर को पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Slack एक बड़ी तकनीकी खराबी का शिकार हुआ। जिसके कारण हजारों यूजर्स मैसेज भेजने या रिसिव करने में फेल हो गए। Downdetector के अनुसार, 15,000 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गईं, जिनमें से ज्यादातर सर्वर एरर और कनेक्शन की समस्याओं का हवाला दिया गया है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 10:11 AM
Slack हुआ डाउन! 15 हजार से ज्यादा यूजर्स ने की शिकायत, कंपनी ने दी सफाई
Slack हुआ डाउन! 15 हजार से ज्यादा यूजर्स ने की शिकायत, कंपनी ने दी सफाई

Slack down: 10 नवंबर को पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Slack एक बड़ी तकनीकी खराबी का शिकार हुआ। जिसके कारण हजारों यूजर्स मैसेज भेजने या रिसिव करने में फेल हो गए। Downdetector के अनुसार, 15,000 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गईं, जिनमें से ज्यादातर सर्वर एरर और कनेक्शन की समस्याओं का हवाला दिया गया है।

इस गड़बड़ी का मुख्य रूप से सैन फ्रांसिस्को, सिएटल, वाशिंगटन डीसी, शिकागो, बोस्टन और न्यूयॉर्क शहर सहित अमेरिका के प्रमुख शहरों पर असर पड़ा है।

यूजर्स ने अपनी भड़ास निकालने के लिए तुरंत X (पहले ट्विटर) का सहारा लिया:

  • “एक यूजर ने लिखा, “Slack बंद?? वो भी इतने बिजी सोमवार को, कमाल है!”
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें