Slack down: 10 नवंबर को पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Slack एक बड़ी तकनीकी खराबी का शिकार हुआ। जिसके कारण हजारों यूजर्स मैसेज भेजने या रिसिव करने में फेल हो गए। Downdetector के अनुसार, 15,000 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गईं, जिनमें से ज्यादातर सर्वर एरर और कनेक्शन की समस्याओं का हवाला दिया गया है।
