Share Market: शेयर बाजार में 7 दिन बाद बंपर तेजी, सेंसेक्स 1100 अंक उछला, ये हैं 3 बड़े कारण

Share Market Ups: शेयर बाजार में पिछले 7 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज 19 नवंबर को थम गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1 फीसदी से अधिक की जोरदारी तेजी देखी गई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 1,100 अंक उछल गया। इसके चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 6.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। आइए जानते हैं कि शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 3 प्रमुख कारण क्या रहे-

अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Rises: शेयर बाजार में आज निचले स्तर पर खरीदारी देखने को मिली

Share Market Ups: शेयर बाजार में पिछले 7 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज 19 नवंबर को थम गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1 फीसदी से अधिक की जोरदारी तेजी देखी गई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 1,100 अंक उछलकर 78,450 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी करीब 320 अंक बढ़कर 23,775 पर पहुंच गया। इसके चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 6.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। बाजार में तेजी चौतरफा रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 1.2 फीसदी और 1.5 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक तेजी एनर्जी और ऑटो शेयरों में देखने को मिली।

आइए जानते हैं कि शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 3 प्रमुख कारण क्या रहे-

1. निचले स्तर पर खरीदारी

शेयर बाजार में आज निचले स्तर पर खरीदारी देखने को मिली। हालिया करेक्शन के बाद निफ्टी, निफ्टी-500, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों के 50 प्रतिशत से भी अधिक स्टॉक्स अपने 200 दिनों के मूविंग एवरेज से भी नीचे चले गए थे। ऐसे शेयरों की संख्या 400 से भी अधिक है। ऐसे में निवेशकों को यहां पर अच्छे क्वालिटी स्टॉक्स में खरीदारी का मौका दिख रहा है और उन्होंने आज जमकर खरीदारी की।


निफ्टी का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) भी सोमवार को 30 के नीचे चला गया था, जो बाजार के ओवरसोल्ड जोन में होने का संकेत देता है। एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड, अक्षय चिंचलकर ने रॉयटर्स को बताया, "इस तरह की गिरावट और ओवरसोल्ड जोन के बाद बाजार में हमेशा शॉर्ट-टर्म में एक तेजी देखने को मिली है और आज जैसी तेजी आई है, उसकी पिछले कुछ दिनों से उम्मीद की जा रही थी।" हालांकि चिंचलकर ने कहा कि ऊंचे वैल्यूएशन, कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ और FII बिकवाली को देखते हुए हम नियर-टर्म में अभी भी सतर्क रुख लेकर चल रहे हैं।

2. FII बिकवाली धीमा पड़ना

विदेशी निवेशकों की रिकॉर्ड तोड़ बिकवाली अब धीमी पड़ती दिख रही है। सोमवार 18 नवंबर को उन्होंने शेयर बाजार में करीब 1,400 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। यह नवंबर महीने में उनकी ओर से अब तक की सबसे कम बिकवाली है। सोविलो इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के फंड मैनेजर संदीप अग्रवाल ने कहा कि FII काफी निकासी कर चुके हैं। चीन के मार्केट में रिकवरी की उम्मीद भी अब कमजोर पड़ रही है। ऐसे में उनकी ओर से अब आगे उनकी ओर से बहुत अधिक निकासी की उम्मीद नहीं है।

3. एशियाई शेयर बाजारों में तेजी और स्थिर रुपया

मंगलवार को एशियाई शेयरों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर कई महीनों के उच्चतम स्तर से नीचे आ गए। ट्रेडर्स अब डोनाल्ड ट्रंप के मंत्रिमंडल के चयन का इंतजार कर रहे हैं और फेडरल रिजर्व की पॉलिसी का अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, मंगलवार को रुपया काफी हद तक स्थिर रहा। सुबह करीब 10:23 बजे, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.4025 पर कारोबार कर रहा था, जो 84.3850 के पिछले बंद स्तर से मामूली बदलाव दिखा रहा था।

यह भी पढ़ें- Suzlon Stocks: सुजलॉन के शेयर में लगा 5% अपर सर्किट, मॉर्गन स्टैनली ने कहा, - 'बहुत हुई गिरावट, अब खरीदारी का मौका'

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।