Get App

Stock Market Crash: शेयर बाजार में इन 5 कारणों से मची तबाही, सेंसेक्स 573 अंक टूटा, निफ्टी 24750 के नीचे लुढ़का

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 13 जून को भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी की शुरुआत 415 अंकों की गिरावट के साथ 24,500 के नीचे हुई, जबकि सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 1,200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। मिडिल ईस्ट में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और क्रूड ऑयल के दाम में तेज उछाल ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है

Vikrant singhअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 5:15 PM
Stock Market Crash: शेयर बाजार में इन 5 कारणों से मची तबाही, सेंसेक्स 573 अंक टूटा, निफ्टी 24750 के नीचे लुढ़का
Stock market crash: इजराइल-ईरान तनाव के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में 13% तक की भारी तेजी देखी गई

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 13 जून को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स की शुरुआत 1300 अंकों की गिरावट से हुई, जबकि निफ्टी शुरुआती कारोबार में 415 टूटकर 24,500 के नीचे चला गया। मिडिल ईस्ट में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और क्रूड ऑयल के दाम में उछाल ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इसके चलते शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

बाजार में बिकवाली का ऐसा माहौल बना कि पहले पांच मिनट में ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट 7 लाख करोड़ रुपये घट गया। हालांकि, बाद में शेयर बाजार ने कुछ नुकसान की भरपाई की। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 573 अंक गिरकर 81,118 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 169.60 अंक टूटकर 24,718 पर आ गया।

मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे 5 प्रमुख कारण रहे-

1. ईरान पर इजराइल का हमला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें