Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 13 जून को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स की शुरुआत 1300 अंकों की गिरावट से हुई, जबकि निफ्टी शुरुआती कारोबार में 415 टूटकर 24,500 के नीचे चला गया। मिडिल ईस्ट में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और क्रूड ऑयल के दाम में उछाल ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इसके चलते शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।