Get App

Stock Market Down: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन धड़ाम, इन 5 वजहों से सेंसेक्स 590 अंक तक टूटा, निफ्टी 24800 के नीचे

Stock Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 जून को तेज उठापटक देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की। लेकिन दोपहर तक इन्होंने अपनी पूरी बढ़त गंवा दी और बाजार लाल निशान में फिसल गया। सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर से 450 अंक या 0.54% टूटकर 81,402.63 अंक तक आ गया। वहीं निफ्टी 135 अंक या 0.54% गिरकर 24,813.15 के स्तर पर आ गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 2:19 PM
Stock Market Down: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन धड़ाम, इन 5 वजहों से सेंसेक्स 590 अंक तक टूटा, निफ्टी 24800 के नीचे
Stock Market Falls: ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष बुधवार को छठवें दिन में चला गया

Stock Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 जून को तेज उठापटक देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की। लेकिन दोपहर तक इन्होंने अपनी पूरी बढ़त गंवा दी और बाजार लाल निशान में फिसल गया। सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर से 591 अंक या 0.61% टूटकर 81,267.96 अंक तक आ गया। वहीं निफ्टी दिन के हाई से 186 अंक या 0.73% गिरकर 24,760.65 के स्तर पर आ गया। ईरान-इजराइल तनाव और ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने मार्केट के सेंटीमेंट पर असर डाला। निफ्टी पर अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसे शेयरों में 2% तक की गिरावट देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे 5 बड़ी वजहें रहीं-

1) इजराइल-ईरान संघर्ष:

ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष बुधवार को अपने छठवें दिन में चला गया। दोनों देशों ने बुधवार को एक दूसरे के खिलाफ मिसाइल हमले किए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण करने की अपील दोहराई और चेतावनी दी कि अमेरिका का सब्र का बांध खत्म हो रहा है। इससे मिडिल ईस्ट में अस्थिरता बढ़ने और क्रूड ऑयल की ग्लोबल सप्लाई के प्रभावित होने की आशंका बढ़ी है, जिसके चलते मार्केट पर दबाव देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें