Stock Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 जून को तेज उठापटक देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की। लेकिन दोपहर तक इन्होंने अपनी पूरी बढ़त गंवा दी और बाजार लाल निशान में फिसल गया। सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर से 591 अंक या 0.61% टूटकर 81,267.96 अंक तक आ गया। वहीं निफ्टी दिन के हाई से 186 अंक या 0.73% गिरकर 24,760.65 के स्तर पर आ गया। ईरान-इजराइल तनाव और ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने मार्केट के सेंटीमेंट पर असर डाला। निफ्टी पर अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसे शेयरों में 2% तक की गिरावट देखने को मिली।