Get App

रिकॉर्ड हाई से 64% गिरा Vodafone Idea का शेयर, 7 रुपये के नीचे आया भाव, अब लगा नया झटका

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स के शेयरों में बुधवार 12 मार्च तेज बिकवाली देखने को मिली। इंडस टावर्स के शेयर जहां 7% गिर गए। वहीं वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 6% तक की गिरावट आई। दोनों स्टॉक्स Nifty 500 के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में भी शामिल रहे

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 3:40 PM
रिकॉर्ड हाई से 64% गिरा Vodafone Idea का शेयर, 7 रुपये के नीचे आया भाव, अब लगा नया झटका
Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया का शेयर अब अपने 2024 के शिखर से 64% नीचे आ चुका है

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स के शेयरों में बुधवार 12 मार्च तेज बिकवाली देखने को मिली। इंडस टावर्स के शेयर जहां 7% गिर गए। वहीं वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 6% तक की गिरावट आई। दोनों स्टॉक्स Nifty 500 के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में भी शामिल रहे। वोडाफोन आइडिया को नया झटका जब लगा, जब इसकी दोनों प्रमुख प्रतिद्वंदी कंपनियों- रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने एलॉन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ साझेदारी कर भारत में Starlink की इंटरनेट सेवाएं लाने का ऐलान किया।

इस ऐलान के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जहां हालिया निचले स्तर से रिकवरी जारी है। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयर शुरुआती बढ़त के बाद लाल निशान में आ गए।

स्टारलिंक एक सैटेलाइट आधारित हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा है। यह लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क का इस्तेमाल करके दुर्गम इलाकों तक भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने में सक्षम है। खास बात ये है कि यह पारंपरिक मोबाइल नेटवर्क की तरह टावर या केबल का इस्तेमाल नहीं करता है, बल्कि सैटेलाइट के जरिए सेवाएं देता है। इसके चलते देश की सबसे बड़ी टावर कंपनी, इंडस टावर्स के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।

इसके अलावा वोडाफोन आइडिया के यूजर्स की घटती संख्या ने भी इसके शेयरों पर दबाव डाला है। टेलीकॉम सेक्टर के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में Vodafone Idea को 17.1 लाख ग्राहक गंवाने पड़े, जिससे इसका कुल सब्सक्राइबर बेस घटकर 20.72 करोड़ रह गया है। इससे पहले नवंबर में भी कंपनी ने 15 लाख ग्राहक खोए थे। कंपनी का मार्केट शेयर भी 18.19% से घटकर 18.01% पर आ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें