Get App

Wipro Share: विप्रो के शेयरों में क्यों आई 50% की गिरावट? भाव हुआ आधा, Ex-Bonus पर ट्रेड कर रहा शेयर

Wipro Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के शेयर आज 3 दिसंबर से "एक्स-बोनस (Ex-Bonus" के तौर पर कारोबार ट्रेड कर रहे हैं। इसके चलते शेयर का भाव आज से आधा हो गया। अगर आप विप्रो के शेयरधारक हैं और आपको लग रहा कि आपके शेयर की कीमत अचानक आधी हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आइए समझते हैं कि ऐसा क्यों हुआ और इससे आपके निवेश पर क्या असर पड़ेगा?

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 03, 2024 पर 11:02 PM
Wipro Share: विप्रो के शेयरों में क्यों आई 50% की गिरावट?  भाव हुआ आधा, Ex-Bonus पर ट्रेड कर रहा शेयर
Wipro Share Price: विप्रो ने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया है

Wipro Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के शेयर आज 3 दिसंबर से "एक्स-बोनस (Ex-Bonus" के तौर पर कारोबार ट्रेड कर रहे हैं। इसके चलते शेयर का भाव आज से आधा हो गया। अगर आप विप्रो के शेयरधारक हैं और आपको लग रहा कि आपके शेयर की कीमत अचानक आधी हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आइए समझते हैं कि ऐसा क्यों हुआ और इससे आपके निवेश पर क्या असर पड़ेगा?

दरअसल विप्रो ने हाल ही में अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। इसका मतलब है कि हर शेयरधारक को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर फ्री मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए 3 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की थी, और आज से यह बदलाव लागू हो गया है।

इसके चलते सोमवार को Wipro का जो शेयर एनएसई पर 584.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, वो आज 291.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह कीमत में गिरावट बोनस इश्यू के कारण हुआ है और यह पूरी तरह से सामान्य प्रक्रिया है।

बहुत से लोग सोच सकते हैं कि इससे उनके निवेश की वैल्यू आधी हो गई है। लेकिन ऐसा नहीं है। शेयर की कीमत में गिरावट इसलिए है क्योंकि अब कंपनी के कुल शेयरों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। ऐसे में शेयरधारकों के पास जितने शेयर पहले थे, अब वो दोगुने हो गए हैं। तो कुल मिलाकर, आपके निवेश की कुल वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें