Wipro News: विप्रो के CEO ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की ओर से ये ऐलान तब किया गया है जब कुछ ही दिनों में विप्रो की ओर से अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया जाएगा। कंपनी ने 6 अप्रैल को सीईओ Thierry Delaporte के इस्तीफे की घोषणा की है। अब इनकी जगह श्रीनिवास पल्लिया नए सीईओ होंगे। कंपनी की फाइलिंग में कहा गया है, ''उन्हें 31 मई, 2024 को वर्किंग आवर की समाप्ति से कंपनी में उनके जॉब से रिलीव कर दिया जाएगा।'' कंपनी ने कंपनी के नए CEO और एमडी के रूप में श्रीनिवास पल्लिया की नियुक्ति की घोषणा की है।