Get App

Wipro के तिमाही नतीजों से पहले ही CEO का इस्तीफा, अब ये लेंगे उनकी जगह

Thierry Delaporte ने अपना 5 साल का कार्यकाल समाप्त होने से 14 महीने पहले पद छोड़ दिया उन्होंने 6 जुलाई, 2020 को विप्रो के सीईओ और एमडी का पद संभाला और उनका 5 साल का कार्यकाल जुलाई 2025 में समाप्त होना था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2024 पर 9:05 PM
Wipro के तिमाही नतीजों से पहले ही CEO का इस्तीफा, अब ये लेंगे उनकी जगह
Wipro ने सीईओ ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

Wipro News: विप्रो के CEO ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की ओर से ये ऐलान तब किया गया है जब कुछ ही दिनों में विप्रो की ओर से अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया जाएगा। कंपनी ने 6 अप्रैल को सीईओ Thierry Delaporte के इस्तीफे की घोषणा की है। अब इनकी जगह श्रीनिवास पल्लिया नए सीईओ होंगे। कंपनी की फाइलिंग में कहा गया है, ''उन्हें 31 मई, 2024 को वर्किंग आवर की समाप्ति से कंपनी में उनके जॉब से रिलीव कर दिया जाएगा।'' कंपनी ने कंपनी के नए CEO और एमडी के रूप में श्रीनिवास पल्लिया की नियुक्ति की घोषणा की है।

इस्तीफा दिया

Thierry Delaporte ने अपना 5 साल का कार्यकाल समाप्त होने से 14 महीने पहले पद छोड़ दिया। उन्होंने 6 जुलाई, 2020 को विप्रो के सीईओ और एमडी का पद संभाला और उनका 5 साल का कार्यकाल जुलाई 2025 में समाप्त होना था। जहां अजीम प्रेमजी के विप्रो की स्थिति से नाखुश होने की खबरें आई हैं, वहीं उनके बेटे रिशद ने जुलाई 2023 की एजीएम में कहा था कि Thierry Delaporte को उनका और बोर्ड का पूरा समर्थन है। हालांकि अब इस्तीफा एक सरप्राइज के रूप में आया है।

निभाई कई भूमिका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें