Wipro Q2 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने आज 17 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 3209 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,646 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा भी की है।
