Get App

शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन 3 स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Reliance Industries में पिछले लगभग एक महीने से इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान यह स्टॉक 2200 से बढ़कर 2400 रुपये पर आ गया है। डेली स्क्रैल पर यह स्टॉक William Alligator के ऊपर ट्रेड कर रहा है। बता दें कि William's alligator एक ट्रेड फॉलो करने वाला इंडिकेटर है। स्टॉक में तेजी के संकेत नजर आ रहे है। ऐसे में इस स्टॉक को 2,415-2,425 रुपये के रेंज में 2,500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदा जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 01, 2023 पर 2:51 PM
शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन 3 स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
इस महीने इंडेक्स 17,800 पर स्थित पिछले स्विंग हाई से ब्रेकआउट की पुष्टि करता नजर आया। अब निफ्टी के लिए 18,200 – 18,400 का लक्ष्य नजर आ रहा है।

Jigar S Patel

लगातार 4 महीनों के संघर्ष के बाद अंतत: अप्रैल 2023 में बाजार पर बुल्स की पकड़ एक बार फिर से बनती दिखी है। हालांकि मार्च का महीना काफी उठापटक वाला रहा था लेकिन अप्रैल में बाजार में तेजी दिखी। अप्रैल महीने में निफ्टी महीने दर महीने आधार पर 4 फीसदी की बढ़त हासिल करते हुए 18000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। घरेलू बाजारों में ग्लोबल मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। अब तक आए नतीजों में मजबूती और किसी निगेटिव ट्रिगर के अभाव ने बाजार के मूड़ को बेहतर बनाए रखा।

इस महीने इंडेक्स 17,800 पर स्थित पिछले स्विंग हाई से ब्रेकआउट की पुष्टि करता नजर आया। अब निफ्टी के लिए 18,200 – 18,400 का लक्ष्य नजर आ रहा है। वहीं 17,800 और 17,700 पर उसके लिए सपोर्ट दिख रहा है।

इस बीच निफ्टी ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। अप्रैल महीने में बैंक निफ्टी महीने दर महीने आधार पर 5.84 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा है। तेजी के इस दौर में बैंक निफ्टी 42,000 के सप्लाई जोन को पार कर गया है और अब 43,500 की तरफ बढ़ रहा है। बैंक निफ्टी के लिए अब 43,500 – 44,000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जो इसका पिछला स्विंग हाई भी है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए अगले कुछ हफ्तों में 42,000 – 41,000 पर सपोर्ट रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें