Credit Cards

3.31 लाख करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन के साथ, भारत फिर बना दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा इक्विटी मार्केट

भारत का मार्केट कैप वर्तमान में 3.31 ट्रिलियन डॉलर (3.31लाख करोड़ डॉलर) है। भारत अब फिर से दुनिया के टॉप 10 मार्केट कैप वाले देशों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गया है। इस साल की शुरुआत से भारतीय इक्विटी मार्केट के मार्केट कैप में 330 अरब डॉलर की बढ़त हुई है। इस लिस्ट में यूएस 44.54 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ शीर्ष स्थान पर है, इसके बाद चीन 10.26 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ दूसरे स्थान पर

अपडेटेड May 30, 2023 पर 12:20 AM
Story continues below Advertisement
भारत के इक्विटी बाजारों में 28 मार्च से ही तेजी देखने को मिल रही है। देश में मैक्रो आर्थिक स्थितियों में सुधार के साथ ही विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी है

भारतीय इक्विटी मार्केट में बड़ी रैली के बाद भारत बाजार पूंजी के लिहाज से एक बार फिर से दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा इक्विटी मार्केट बन गया है। बता दें कि जनवरी में भारतीय बाजार बाजार पूंजी के लिहाज से फ्रांस से पिछड़ गए थे। इसके बाद भारतीय बाजारों ने एक बार फिर से तेजी पकड़ी है जिसके चलते इस ग्लोबल रैंकिंग में सुधार हुआ है। भारत का मार्केट कैप (बाजार पूंजी) वर्तमान में 3.31 ट्रिलियन डॉलर (3.31लाख करोड़ डॉलर) है। भारत अब फिर से दुनिया के टॉप 10 मार्केट कैप वाले देशों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गया है। इस साल की शुरुआत से भारतीय इक्विटी मार्केट के मार्केट कैप में 330 अरब डॉलर की बढ़त हुई है।

 44.54 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ शीर्ष स्थान पर अमेरिका

बताते चलें इस लिस्ट में यूएस 44.54 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ शीर्ष स्थान पर है, इसके बाद चीन 10.26 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ दूसरे स्थान पर और जापान 5.68 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि 5.14 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ हॉन्गकॉन्ग चौथे स्थान पर है। वहीं, फ्रांस 3.24 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ छठे स्थान पर है।


Top trading ideas: निफ्टी न्यू हाई के करीब, जून सीरीज में डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी

भारत के इक्विटी बाजारों में 28 मार्च से ही तेजी देखने को मिल रही है। देश में मैक्रो आर्थिक स्थितियों में सुधार के साथ ही विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी है। इस अवधि में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 10 फीसदी उछले। जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप करीब 15 फीसदी चढ़े हैं। बीएसई बैंकेक्स करीब 13 फीसदी चढ़ा है। विदेशी निवेशकों ने पिछले दो महीनों में भारतीय इक्विटी मार्केट में करीब 6.3 अरब डॉलर की खरीदारी की है।

विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने हाल में भारतीय बाजारों पर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि बीएसई सेंसेक्स जल्द ही 100000 का स्तर पार करता दिख सकता है। अब ये कुछ समय की ही बात है। जेफरीज का ये आकलन इस धारणा पर आधारित है कि अगले 5 सालों की अवधि में भारतीय इक्विटी मार्केट के ईपीएस (अर्निंग प्रति शेयर) में सालाना आधार पर 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।