Wonderla Holidays Shares: घरेलू मार्केट में आज खरीदारी के माहौल के बीच वंडर्ला हॉलिडेज के शेयर रॉकेट बन गए। वंडर्ला हॉलिडेज के शेयरों की खरीदारी क्यूआईपी इश्यू के ऐलान पर बढ़ी है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 3 दिसंबर को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) की जानकारी दी तो आज शेयर उछल पड़े। शानदार खरीदारी के दम पर इसके शेयर इंट्रा-डे में 14 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 7.90 फीसदी की बढ़त के साथ 893.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 14.51 फीसदी के उछाल के साथ 947.95 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।