Get App

Wonderla Holidays Shares: QIP के ऐलान पर 14% उछले शेयर, चेक करें फ्लोर प्राइस

Wonderla Holidays Shares: एम्यूजमेंट पार्क और रिजॉर्ट चलाने वाली वंडर्ला हॉलिडेज के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के खुलासे के अगले कारोबारी दिन यानी आज इसके शेयर रॉकेट बन गए और 14 फीसदी से अधिक उछल गए। जानिए इस क्यूआईपी के लिए फ्लोर प्राइस क्या है और शेयरों में तेजी क्यों आई?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 3:55 PM
Wonderla Holidays Shares: QIP के ऐलान पर 14% उछले शेयर, चेक करें फ्लोर प्राइस
Wonderla Holidays का क्यूआईपी इश्यू 3 दिसंबर को खुला। इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 829.74 रुपये है जिस पर कंपनी 5 फीसदी तक का डिस्काउंट दे सकती है।

Wonderla Holidays Shares: घरेलू मार्केट में आज खरीदारी के माहौल के बीच वंडर्ला हॉलिडेज के शेयर रॉकेट बन गए। वंडर्ला हॉलिडेज के शेयरों की खरीदारी क्यूआईपी इश्यू के ऐलान पर बढ़ी है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 3 दिसंबर को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) की जानकारी दी तो आज शेयर उछल पड़े। शानदार खरीदारी के दम पर इसके शेयर इंट्रा-डे में 14 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 7.90 फीसदी की बढ़त के साथ 893.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 14.51 फीसदी के उछाल के साथ 947.95 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

Wonderla Holidays QIP के लिए क्या है फ्लोर प्राइस

वंडर्ला हॉलिडेज का क्यूआईपी इश्यू 3 दिसंबर को खुला। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 829.74 रुपये है जिस पर कंपनी 5 फीसदी तक का डिस्काउंट दे सकती है। यह फ्लोर प्राइस मंगलवार 3 दिसंबर के क्लोजिंग प्राइस 827.85 रुपये से 0.23 फीसदी प्रीमियम पर है। फ्लोर प्राइस पर प्रीमियम पर होने के चलते ही इसके शेयरों की खरीदारी को लेकर आज मार्केट में पॉजिटिव रुझान बना।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें