Get App

Yes Bank के एमडी प्रशांत कुमार ने कहा-हमारी डिपॉजिट ग्रोथ हमेशा लोन ग्रोथ से ज्यादा बनी रहेगी

यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने बताया कि मार्च 2020 से अब तक बैंक का सफर काफी अहम रहा है। साढ़े चार साल पहले यस बैंक डूबने के करीब पहुंच गया था। आज यस बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ लोन ग्रोथ से ज्यादा है। यस बैंक का प्रदर्शन हर तिमाही बेहतर हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 11:10 AM
Yes Bank के एमडी प्रशांत कुमार ने कहा-हमारी डिपॉजिट ग्रोथ हमेशा लोन ग्रोथ से ज्यादा बनी रहेगी
प्रशांत कुमार ने कहा कि आज यस बैंक की स्थिति काफी बेहतर है। डिपॉजिट रेशियो 100 फीसदी से कम पर आ गया है।

यस बैंक को डूबने से बचाने के लिए 2020 में आरबीआई को आगे आना पड़ा था। आज यस बैंक बेहतर स्थिति में आ चुका है। यस बैंक के प्रदर्शन में लगातार सुधार दिख रहा है। निवेशकों का भरोसा यस बैंक पर लौटा है। बीते साढ़े चार साल के सफर और भविष्य के प्लान के बारे में जानने के लिए मनीकंट्रोल ने यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार से बातचीत की। उनसे बैंकिंग सेक्टर की चुनौतियों के बारे में भी सवाल पूछे। कुमार ने बैंक की वित्तीय सेहत के बारे में कई बातें बताईं।

ग्राहकों का भरोसा यस बैंक पर बढ़ा है

कुमार (Prashant Kumar) ने कहा कि आरबीआई (RBI), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और दूसरे बैंकों की मदद से 2020 में यस बैंक डूबने से बच गया। तब बैंक का डिपॉजिट घटकर 99,000 करोड़ रुपये पर आ गया था। बैंक का क्रेडिट-डिपॉजिट (CD) रेशियो 165 फीसदी था। आरबीआई ने छह महीनों के लिए हमें 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी थी। आज यस बैंक की स्थिति काफी बेहतर है। डिपॉजिट रेशियो 100 फीसदी से कम पर आ गया है। हमने छह महीने के अंदर आरबीआई से मिला पैसा चुका दिया। इसस ग्राहकों का भरोस यस बैंक पर बढ़ा है। कोविड की महामारी के बीच जुलाई 2020 में यस बैंक मार्केट से 2 अरब डॉलर मार्केट से जुटाने में कामयाब रहा। इससे यस बैंक का भी भरोसा बढ़ा है।

बिजनेस के हर मानक पर यस बैंक अच्छा प्रदर्शन कर रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें