यस बैंक को डूबने से बचाने के लिए 2020 में आरबीआई को आगे आना पड़ा था। आज यस बैंक बेहतर स्थिति में आ चुका है। यस बैंक के प्रदर्शन में लगातार सुधार दिख रहा है। निवेशकों का भरोसा यस बैंक पर लौटा है। बीते साढ़े चार साल के सफर और भविष्य के प्लान के बारे में जानने के लिए मनीकंट्रोल ने यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार से बातचीत की। उनसे बैंकिंग सेक्टर की चुनौतियों के बारे में भी सवाल पूछे। कुमार ने बैंक की वित्तीय सेहत के बारे में कई बातें बताईं।