Yes Bank share price : यस बैंक आज लाल निशान में कारोबार करता दिख रहा है। स्टॉक गिरावट 19.77 रुपए के आसपास कामकाज कर रहा है। लेकिन निफ्टी बैंक की शुरुआत अच्छी हुई थी। हलांकि बाद में इसमें नरमी आई। ऐसे में एस बैंक पर क्या रणनीति होनी चाहिए और क्या लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए इसमें टिके रहना सही होगा इस पर अपनी राय देते हुए rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने कहा कि जब तक यस बैंक 19 रुपए के ऊपर टिका हुआ है। इसमें किसी दिक्कत की बात नहीं है।