Yes Bank Stock Price: Yes Bank के शेयर पिछले हफ्ते तक अपने निवेशकों को नए सपने दिखा रहे थे। लेकिन अब एकबार फिर सच से सामना हो चुका है। Yes Bank के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। हफ्ते के आखिरी दिन Yes Bank के शेयरों में 7% से ज्यादा गिरावट आई है। बैंक के शेयर 7.92% गिरकर 17.45 रुपए पर बंद हुए हैं। इसका 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 24.75 रुपए है। जबकि इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे लोएस्ट लेवल 12.10 रुपए है। 14 दिसंबर को Yes Bank ने 24.75 रुपये के भाव (Yes Bank Share Price) पर एक साल का रिकॉर्ड हाई छू लिया था। 30 मार्च 2022 को इसने 12.11 रुपये के भाव पर एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ था और महज साढ़े आठ महीने में इसने 104 फीसदी का रिटर्न दिया। इसे लेकर स्वतंत्र टेक्निकल एनालिस्ट नूरेश मेरानी का मानना था कि बैंक के शेयरों ने उम्मीद से भी कहीं बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन मौजूदा लेवल पर बने रहने के लिए बैंक को अभी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।