Yes Bank Q4 Results Preview: यस बैंक ने बताया कि वह कल शनिवार 19 अप्रैल को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगा। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "यस बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 19 अप्रैल को आयोजित करेगी, जिसमें तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड ऑडिटेड नतीजों पर विचार किया जाएगा।" कंपनी के नतीजे शाम में जारी होने की संभावना है।
