Get App

Yes Bank कल 19 अप्रैल को लाएगा तिमाही नतीजे, जानिए बाजार को क्या है उम्मीदें, एक महीने में 10% बढ़ा शेयर

Yes Bank Q4 Results Preview: यस बैंक ने ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "यस बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 19 अप्रैल को आयोजित करेगी, जिसमें तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड ऑडिटेड नतीजों पर विचार किया जाएगा।" कंपनी के नतीजे शाम में जारी होने की संभावना है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 2:05 PM
Yes Bank कल 19 अप्रैल को लाएगा तिमाही नतीजे, जानिए बाजार को क्या है उम्मीदें, एक महीने में 10% बढ़ा शेयर
Yes Bank results: ब्रोकरेज को YES बैंक की अर्निंग्स में तिमाही आधार पर मामूली बढ़ोतरी का अुनमान है

Yes Bank Q4 Results Preview: यस बैंक ने बताया कि वह कल शनिवार 19 अप्रैल को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगा। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "यस बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 19 अप्रैल को आयोजित करेगी, जिसमें तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड ऑडिटेड नतीजों पर विचार किया जाएगा।" कंपनी के नतीजे शाम में जारी होने की संभावना है।

एनालिस्ट्स और ब्रोकरेज हाउसों की मानें तो YES बैंक की अर्निंग्स में तिमाही आधार पर मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सालाना आधार पर मुनाफा अच्छा दिख सकता है।

ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि उसे यस बैंक का मार्च तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर स्थिर रहने का अनुमान है। वहीं लोन ग्रोथ में करीब 10 फीसदी की धीमी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) मार्च तिमाही में 2.3% रहने का अनुमान है, जो पिछली तिमाही से 10 बेसिस पॉइंट्स कम होगा।

वहीं ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने यस बैंक का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 608.1 करोड़ करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है, जो पिछले साल के मुकाबले 34.6% अधिक लेकिन तिमाही आधार पर स्थिर होगा। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) उसने 2,209.2 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है, जो सालाना आधार पर 2.6% अधिक, लेकिन तिमाही आधार पर मामूली गिरावट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें