Yes Bank Shares: अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने यस बैंक की रेटिंग को Ba3 से बढ़ाकर Ba2 कर दिया है। साथ ही उसने इस प्राइवेट बैंक के आउटलुक को 'नेगेटिव' से बदलकर 'स्थिर' कर दिया गया है। इसके चलते सोमवार 16 जून को निवेशकों की यस बैंक के शेयरों पर नजर रह सकती है। मूडीज ने कहा कि उसने बैंक की क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार को देखते हुए रेटिंग्स में यह इजाफा किया है। रेटिंग एजेंसी ने बैंक के बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (BCA) को भी b1 से बढ़ाकर ba3 कर दिया है। मूडीज ने अपने बयान में कहा, "YES Bank की 'Ba2' डिपॉजिट रेटिंग उसकी 'ba3' BCA रेटिंग से एक पायदान ऊपर है। इसका कारण है कि जरूरत पड़ने पर भारत सरकार (Baa3, स्थिर) से मध्यम स्तर की मदद मिलने की उम्मीद है।"