Get App

Yes Bank को लेकर बड़ा अपडेट, कल 19 जुलाई को आएंगे तिमाही नतीजे, फोकस में शेयर

Yes Bank Shares: यस बैंक ने अपने तिमाही नतीजों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। बैंक ने बताया कि वह मौजूदा वित्त वर्ष के जून तिमाही के नतीजों को शनिवार 19 जुलाई को जारी करेगा। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स कल 19 जुलाई को एक बैठक करेंगी। इस बैठक में कंपनी के जून तिमाही के नतीजों पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 2:06 PM
Yes Bank को लेकर बड़ा अपडेट, कल 19 जुलाई को आएंगे तिमाही नतीजे, फोकस में शेयर
Yes Bank Shares: यस बैंक ने बताया कि नतीजों के ऐलान के बाद वह दोपहर 3 बजे एक अर्निंग्स कॉल आयोजित करेगा

Yes Bank Shares: यस बैंक ने अपने तिमाही नतीजों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। बैंक ने बताया कि वह मौजूदा वित्त वर्ष के जून तिमाही के नतीजों को शनिवार 19 जुलाई को जारी करेगा। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स कल 19 जुलाई को एक बैठक करेंगी। इस बैठक में कंपनी के जून तिमाही के अन-ऑडिडेटे स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।

यस बैंक ने बताया कि नतीजों के ऐलान के बाद वह दोपहर 3 बजे एक अर्निंग्स कॉल आयोजित करेगा। इस दौरान बैंक के निवेशकों और एनालिस्ट्स को तिमाही नतीजों को लेकर जानकारी दी जाएगी और इस पर चर्चा की जाएगी।

यस बैंक ने बताया कि इस अर्निंग्स कॉल को भारत समेत ब्रिटेन, यूएस, सिंगापुर और हांगकांग से भी टोल-फ्री नंबर पर सुना जा सकेगा। इस अर्निंग्स कॉल में बैंक के CEO प्रशांत कुमार, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजन पेंटल और मनीष जैन, चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) निरंजन बनोदकर और IR हेड सुनील पर्नामी भी भाग लेंगे।

यस बैंक ने अर्निंग्स कॉल के लिए टोल-फ्री नंबर भी जारी किए हैं-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें