Get App

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर बेचकर निकलें या आएगी बड़ी तेजी? जानिए मार्केट एक्सपर्ट्स की राय

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने जापानी कंपनी SMBC (सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन) को यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 24.99 फीसदी तक ले जाने की मंजूरी दे दी है। अभी SMBC के पास यस बैंक की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 2:45 PM
Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर बेचकर निकलें या आएगी बड़ी तेजी? जानिए मार्केट एक्सपर्ट्स की राय
Yes Bank Shares: गोल्डमैन सैक्स ने यस बैंक के शेयरों को बेचने (Sell) की सलाह दी है

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने जापानी कंपनी SMBC (सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन) को यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 24.99 फीसदी तक ले जाने की मंजूरी दे दी है। अभी SMBC के पास यस बैंक की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो इसने भारतीय स्टेट बैंक समेत दूसरे घरेलू बैंकों से खरीदी है। RBI की मंजूरी स्टॉक में जबरदस्त हलचल पैदा की है। सोमवार 25 अगस्त को यस बैंक के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली थी।

ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या खबर यस बैंक के शेयरों में नई तेजी का कारण बन सकता है? निवेशकों को मौजूदा परिस्तिथियों में यस बैंक के शेयरों को लेकर रणनीति अपनानी चाहिए?

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि, यस बैंक की मौजूदा चाल और हाल के तिमाही नतीजों को देखते हुए शेयर में किसी तरह की बड़ी तेजी की संभावना सीमित दिख रही है। SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के सौरभ जैन ने हाल ही में एक न्यूज चैनल पर बताया, “यस बैंक की बैलेंस शीट के हालिया आंकड़े शेयर प्राइस में पहले से ही शामिल हैं। इसका मौजूदा वैल्यूएशन थोड़ा ऊंचा है और यहां से बड़े अपसाइड की उम्मीद नहीं है। ऐसे में मेरी सलाह यही रहेगी कि निवेशकों को इस स्तर पर बाहर निकलन जाना चाहिए।”

टेक्निकल नजरिए से भी यही राय देखने को मिली। IDBI कैपिटल के बृजेश ऐल ने उसी न्यूज चैनल पर कहा, “शेयर में अधिकतम 20–21 रुपये तक का स्तर देखने को मिल सकता है, लेकिन उसे एक एग्जिट अपॉर्च्युनिटी मानना चाहिए।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें