Credit Cards

Yes Bank Share Price: ₹404 का शेयर अब ₹16 से नीचे, अभी और टूटेगा भाव या संभलेगा, ये है एक्सपर्ट की राय

Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के शेयर एक समय 400 के पार पहुंच गए थे लेकिन अब इसके लिए 20 रुपये का लेवल ही पार करना मुश्किल हो गया है। फिलहाल यह 16 रुपये के नीचे ट्रेड कर रहा है। बैंक के लिए मार्च तिमाही मिली-जुली रही। जानिए निवेश के लिए कैसी स्ट्रैटजी अपनाई जानी चाहिए

अपडेटेड Apr 29, 2023 पर 9:55 AM
Story continues below Advertisement
Yes Bank एक समय काफी दमदार शेयर था। करीब दस साल पहले 25 मार्च 2013 को यह 87.03 रुपये पर था। इसके करीब पांच साल बाद 20 अगस्त 2018 को यह 394 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इंट्रा-डे में यह 404 रुपये तक पहुंच गया यानी कि पांच साल में निवेशकों की पूंजी 364 फीसदी बढ़ गई थी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के शेयर एक समय 400 के आस-पास ट्रेड हो रहे थे और इंट्रा-डे में यह 404 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि अब यह 16 रुपये के नीचे भी ट्रेड हो रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी यह टूटकर 14 रुपये के नीचे आ सकता है। जनवरी-मार्च 2023 में बैंक को तिमाही आधार पर शानदार मुनाफा हासिल हुआ। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का इस पर भरोसा कम हुआ है और 13.5 रुपये का टारगेट (Yes Bank Target Price) फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से करीब 14 फीसदी नीचे है। इसके शेयर शुक्रवार 28 अप्रैल को बीएसई पर 15.68 रुपये पर बंद हुए थे।

    ब्रोकरेज ने क्यों नहीं है Yes Bank पर भरोसा

    यस बैंक के लिए मार्च 2023 तिमाही मिली-जुली रही। हेल्दी बिजनेस ग्रोथ और एनआईएम (नेट इंटेरेस्ट मार्जिन) के साथ एसेट क्वालिटी में सुधार रहा। हालांकि फ्रेंचाइजी में लगातार निवेश और रिटेल ओरिएंटेशन के चलते प्रॉफिटिबेलिटी कमजोर बना रहा और रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 0.2 रहा। एसेट क्वालिटी और कैपिटल लेवल में तेजी से सुधार के चलते ब्रोकरेज प्रभावित तो है लेकिन इसे सुस्त ऑपरेटिंग अर्निंग्स प्रोफाइल के चलते इस पर दांव नहीं लगा रहा है।

    Yes Bank Q4 Results: यस बैंक के मुनाफे में 45% की बड़ी गिरावट, हाई प्रोविजन्स ने निकाला दम


    ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 24-25 में इसकी कमाई में बहुत धीमे सुधार के आसार दिख रहे हैं क्योंकि रिटेल कारोबार को सेटअप करने में काफी समय लगता है यानी गेस्टेशन पीरियड हाई है और प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है। इसके अलावा एटी-1 बॉन्ड्स को राइट ऑफ करने का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और इसके नतीजे को लेकर रिस्क बना हुआ है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को होल्ड से घटाकर रिड्यूस कर दिया है और टारगेट प्राइस 13.5 रुपये पर फिक्स किया है।

    कभी 404 रुपये पर पहुंचा था शेयर

    यस बैंक एक समय काफी दमदार शेयर था। करीब दस साल पहले 25 मार्च 2013 को यह 87.03 रुपये पर था। इसके करीब पांच साल बाद 20 अगस्त 2018 को यह 394 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इंट्रा-डे में यह 404 रुपये तक पहुंच गया यानी कि पांच साल में निवेशकों की पूंजी 364 फीसदी बढ़ गई थी। हालांकि इसके बाद यह उतार-चढ़ाव के बाद आखिरी बार 16 जुलाई 2019 को ही 100 रुपये के ऊपर 103.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

    Rekha Jhunjhunwala ने बेचे इन 5 कंपनियों के शेयर, दो में तो हिस्सेदारी आई 1% से नीचे

    इसके बाद अगले दिन 17 जुलाई 2019 को यह इंट्रा-डे में 100 रुपये के पार 108.5 रुपये पर पहुंचा था लेकिन फिर कभी इसके ऊपर नहीं पहुंच पाया। पिछले एक साल की बात करें तो पिछले साल 14 दिसंबर 2022 को यह 24.75 रुपये पर था जो इसका एक साल का हाई है और इस हाई से फिलहाल 37 फीसदी नीचे 15.68 रुपये पर है। पिछले साल 20 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 12.26 रुपये पर था।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।