Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के शेयर एक समय 400 के आस-पास ट्रेड हो रहे थे और इंट्रा-डे में यह 404 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि अब यह 16 रुपये के नीचे भी ट्रेड हो रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी यह टूटकर 14 रुपये के नीचे आ सकता है। जनवरी-मार्च 2023 में बैंक को तिमाही आधार पर शानदार मुनाफा हासिल हुआ। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का इस पर भरोसा कम हुआ है और 13.5 रुपये का टारगेट (Yes Bank Target Price) फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से करीब 14 फीसदी नीचे है। इसके शेयर शुक्रवार 28 अप्रैल को बीएसई पर 15.68 रुपये पर बंद हुए थे।