Yes Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिखी और यह 4% से अधिक उछल गया। यह तेजी एक मीडिया रिपोर्ट के चलते आई है जिसमें खुलासा किया है कि एसएमबीसी यस बैंक में ₹16 हजार करोड़ ($183 करोड़) का निवेश करने की तैयारी कर रही है। यह निवेश इक्विटी और डेट को मिलाकर होगा। जापान की दिग्गज वित्तीय कंपनी एसएमबीसी के प्रस्तावित निवेश का मकसद यस बैंक की बैलेंस शीट को मजबूत करने का है और इसे यस बैंक का स्वामित्व हासिल करने की दिशा में पहला संकेत माना जा रहा है। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 2.46% की बढ़त के साथ ₹19.15 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.60% उछलकर ₹19.55 पर पहुंच गया था।
