जापान की फाइनेंशियल कंपनी सुमिटोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (Sumitomo Mitsui Banking Corporation-SMBC) भारत में प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक (Yes Bank) के अधिग्रहण के लिए फिर जोर मार रही है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने यस बैंक की कंट्रोलिंग हिस्सेदारी को लेकर SMBC के साथ फिर से बातचीत शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले इसे लेकर बातचीत वर्ष 2024 में शुरू हुई थी और अब इस बार सौदे की शर्तों में कुछ बदलाव हुआ है। इसके चलते शेयर आज रॉकेट बन गए और मार्केट खुलते ही यह 9.64 फीसदी उछलकर 19.44 रुपये पर पहुंच गया। आज बीएसई पर यह 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 17.94 रुपये (Yes Bank Share Price) पर बंद हुआ है।
