Get App

Yes Bank पहुंचा ₹23 पर, मुनाफा निकाल लें या अभी और चढ़ेगा शेयर?

Yes Bank Share Price: पिछले पांच साल में निवेशकों के 59 हजार करोड़ डुबोने वाले यस बैंक (Yes Bank) के शेयर आज एक बार फिर लंबे समय बाद 23 रुपये के लेवल पर पहुंचे हैं। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं तो यह निवेश चार गुना से अधिक बढ़ा सकता है। टेक्निकल चार्ट पर भी यह मजबूत संकेत दे रहा है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 4:48 PM
Yes Bank पहुंचा ₹23 पर, मुनाफा निकाल लें या अभी और चढ़ेगा शेयर?
Yes Bank के शेयर 23 अक्टूबर 2023 को एक साल के निचले स्तर 14.10 रुपये पर थे और अब आज यह 23 रुपये के लेवल तक पहुंच गया।

Yes Bank Share Price: पिछले पांच साल में निवेशकों के 59 हजार करोड़ डुबोने वाले यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों पर एक्सपर्ट का भरोसा एक बार फिर दिख रहा है। इसके शेयर आज एक बार फिर लंबे समय बाद 23 रुपये के लेवल पर पहुंचे हैं। वहीं मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा के मुताबिक इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं तो यह निवेश चार गुना से अधिक बढ़ा सकता है। टेक्निकल चार्ट पर भी यह मजबूत संकेत दे रहा है। अब आज की बात करें तो इसके शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में 4.88 फीसदी उछलकर 23 रुपये पर पहुंच गए जो इसका एक साल का हाई है। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और दिन के आखिरी में BSE पर यह 3.01 फीसदी की मजबूती के साथ 22.59 रुपये पर बंद हुआ।

टेक्निकल चार्ट से क्या मिल रहे संकेत

ICICI डायरेक्ट के मुताबिक टेक्निकल चार्ट पर यस बैंक काफी मजबूत दिख रहा है। इसके शेयरों ने 22.2 रुपये, फिर 22.5 रुपये और 22.9 रुपये का रेजिस्टेंस लेवल तोड़ दिया है। इसके चलते शेयरों में आगे अच्छी तेजी की गुंजाइश दिख रही है। डाउनसाइड बात करें तो इसे 21.5 रुपये, फिर 21.1 रुपये और फिर 20.8 रुपये पर सपोर्ट मिल रहा है। यह शेयर 20-, 50-. 100- और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है जो पॉजिटिव संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें