Get App

Yes Bank के शेयर ने फिर भरी उड़ान, छुआ 1 साल का नया हाई; आगे और कितना चढ़ने की उम्मीद

Yes Bank Share Price: एक दिन पहले 8 फरवरी को भी यस बैंक शेयर ने 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट किया था। पिछले एक साल में यस बैंक शेयर ने 78.21 प्रतिशत की मजबूती देखी है। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 14.10 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.03 रुपये है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी ​पब्लिक के पास है

Ritika Singhअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 4:21 PM
Yes Bank के शेयर ने फिर भरी उड़ान, छुआ 1 साल का नया हाई; आगे और कितना चढ़ने की उम्मीद
Yes Bank Share के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 36.03 रुपये है।

Yes Bank Share Price: 9 फरवरी को भी यस बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में शेयर 9 प्रतिशत तक उछला और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। यस बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 349.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 231.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। इसके अलावा हाल ही में केंद्रीय बैंक RBI ने HDFC Bank को यस बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.50% करने के लिए मंजूरी दे दी। दिसंबर 2023 तक यस बैंक में SBI के पास 26.13%, HDFC लिमिटेड के पास 3% और ICICI बैंक के पास 2.61% हिस्सेदारी थी।

9 फरवरी को बीएसई पर सुबह Yes Bank का शेयर बढ़त के साथ 30.28 रुपये पर खुला। सुबह के कारोबार में इसने पिछले बंद भाव से 9.25 प्रतिशत की तेजी देखी और 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 32.81 रुपये को छू लिया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती के साथ 31.37 रुपये पर सेटल हुआ। यस बैंक शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 36.03 रुपये है।

एक साल में 78% मजबूत हुआ यस बैंक शेयर

एक दिन पहले 8 फरवरी को भी यस बैंक शेयर ने 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट किया था। बीएसई पर सुबह के कारोबार में शेयर 9.7 प्रतिशत तक उछला था और 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 32.74 को छू गया था। हालांकि बाद में यह केवल 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30.03 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में यस बैंक शेयर ने 78.21 प्रतिशत की मजबूती देखी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें