Get App

Yes Bank के शेयरों में इन 3 वजहों से आई 23% की तेजी, जानिए अब क्या करें निवेशक?

Yes Bank Shares: एक्सपर्ट्स के मुताबिक यस बैंक के शेयरों ने 15 रुपये के स्तर पर फ्रेश ब्रेकआउट दिया है और चार्ट पैटर्न पर यह मौजूदा स्तर से ऊपर की ओर जाता हुआ दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2022 पर 3:20 PM
Yes Bank के शेयरों में इन 3 वजहों से आई 23% की तेजी, जानिए अब क्या करें निवेशक?
यस बैंक के शेयर शुक्रावर 1.61% की उछाल के साथ 15.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे

Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयरों में इस हफ्ते 23 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस दौरान यस बैंक के एक शेयर की कीमत 12.80 रुपये से बढ़कर 15.80 रुपये के स्तर पर आ गई है। शुक्रवार को NSE पर यस बैंक के शेयर 1.61% की उछाल के साथ 15.80 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

स्टॉक मार्केट के जानकारों के मुताबिक, यस बैंक के शेयरों में तीन वजहों से तेजी देखी जा रही है। पहली वजह यह है कि प्राइवेट इक्विटी ग्रुप कार्लाइल, यस बैंक में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का विचार कर रहा है। दूसरी वजह यह है कि कोटक महिंद्रा बैंक ने बोर्ड ने यस बैंक में 500 करोड़ रुपये डालने के फैसले को मंजूरी दी है। वहीं तीसरी वजह यह है कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी CARE ने यस बैंक के बॉन्ड्स की रेटिंग BBB से बढ़ाकर BBB+ कर दी है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यस बैंक के शेयरों ने 15 रुपये के स्तर पर फ्रेश ब्रेकआउट दिया है और चार्ट पैटर्न पर यह मौजूदा स्तर से ऊपर की ओर जाता हुआ दिख रहा है। GCL Securities के वाइस-चेयरमैन रवि सिंघल ने लाइवमिंट को बताया, "ऐसी खबरें हैं कि प्राइवेट इक्विटी ग्रुप कार्लाइल करीब 50 से 60 करोड़ डॉलर में यस बैंक की 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहा है। दलाल स्ट्रीट इस खबर से गुलजार है और यस बैंक के शेयर में आज की तेजी का श्रेय इसी खबर को दिया जा सकता है। "

सब समाचार

+ और भी पढ़ें