Get App

Yes Bank के शेयरों में 4% तक की तेजी, RBI से ₹8,898 करोड़ की हिस्सेदारी बेचने की मिली सशर्त मंजूरी

RBI ने यस बैंक (Yes Bank) अपनी करीब 8,898 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी को दो अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्मों- कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent Internationl) को बेचने की सशर्त मंजूरी दे दी है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 02, 2022 पर 4:46 PM
Yes Bank के शेयरों में 4% तक की तेजी, RBI से ₹8,898 करोड़ की हिस्सेदारी बेचने की मिली सशर्त मंजूरी
Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में इस साल अबतक करीब 23.67% की तेजी आ चुकी है

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर शुक्रवार 2 दिसंबर को बीएसई पर 2.05% की तेजी के साथ 17.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान एक समय Yes Bank के शेयरों में 4% तक का उछाल देखा गया था। बैंक के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई है, RBI ने उसे अपनी करीब 8,898 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी को दो अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्मों- कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent Internationl) को बेचने की सशर्त मंजूरी दे दी है। Yes Bank ने गुरुवार शाम में RBI से सशर्त मंजूरी मिलने की जानकारी दी थी।

Yes Bank ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि RBI ने 30 नवंबर को अलग-अलग लेटर में दोनों पीई फर्मों को 'सशर्त मंजूरी' दिए जाने की सूचना दी। अब दोनों फर्म बैंक के इक्विटी शेयरों और शेयर वारंट खरीदकर कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का 9.99-9.99 फीसदी तक स्वामित्व ले सकती हैं।

RBI की शर्तों का मूल्यांकन कर रहे दोनों निवेशक

यस बैंक ने कहा, "दोनों निवेशक RBI की शर्तों का मूल्यांकन कर रहे हैं। बैंक कार्लाइल ग्रुप और एडवेंट के साथ मिलकर RBI से संपर्क करेगा कि इसकी अंतिम मंजूरी पाने के लिए शर्तों को जल्द पूरा किया जाए।" कार्लाइल ग्रुप और एडवेंट इंटरनेशनल दोनों में से प्रत्येक को बैंक में पैसा लगाने के बदले में 184.8 करोड़ इक्विटी शेयर और 128.37 करोड़ वारटंस मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें